योगी के मंत्री का बयान: दानिश पाकिस्तान छोड़ आ जाएं भारत, उन्हें दी जाएगी देश की नागरिकता

पिछले दो दिन से मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को योगी सरकार के मंत्री ने भारत आने का ऑफर दिया है। यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत आना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 1:22 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). पिछले दो दिन से मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया को योगी सरकार के मंत्री ने भारत आने का ऑफर दिया है। यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत आना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी। दानिश दिनेश हैं और पाकिस्तान में होने वाली प्रताड़ना के कारण ही उन्होंने अपना नाम बदला।

योगी के मंत्री ने कही ये बात
मोहसिन रजा ने कहा, अगर दानिश भारत में शरण लेना चाहते हैं तो उन्हें यहां की नागरिकता दी जाएगी। दानिश कनेरिया का असली नाम दानिश नहीं बल्कि दिनेश है और पाकिस्तान मे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ना के कारण ही उन्होंने अपना नाम बदलकर दानिश किया। दानिश और यूसुफ योहन्ना अगर भारत आना हो तो वो आएं, यूपी समेत पूरे देश में उनका स्वागत है। नागरिकता कानून इसलिए बना है कि धार्मिक प्रताड़ना से पीड़ित भारत में शरण पा सकें। इस कानून से शरणार्थियों को राहत मिलेगी और वह सम्मान का जीवन जी सकेंगे।

Latest Videos

क्या है दानिश का पूरा मामला
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानेश कनेरिया ने कहा था, जब मैं खेला करते थे तब कुछ खिलाड़ी थे जो हिन्दू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे। मैंने कभी धर्म बदलने की जरूरत या दबाव महसूस नहीं किया। मैंने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया। इस बहस को पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बढ़ा दिया। शोएब ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को उजागर किया। उन्होंने कहा, हिंदू होने के नाते दानिश के साथ साथी खिलाड़ी खाने नहीं खाते और उन्हें भी खाने के लिए मना करते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप