लखीमपुर खीरी के गोला का रहने वाला यह परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्नान कर घर लौट रहा था। उनकी डीसीएम पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटना की शिकार हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और डीसीएम अचानक बेकाबू होकर पलट गई।
पीलीभीत: गुरुवार को पूरनपुर हाईवे पर गजरौला के समीप बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। पिकअप गाड़ी के पेड़ के टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी मुताबिक इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल होने की सूचना है। बता दें कि ये हादसा उस समय हुआ जब वाहन हरिद्वार से गोला की तरफ जा रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के गोला का रहने वाला यह परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्नान कर घर लौट रहा था। उनकी डीसीएम पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटना की शिकार हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और डीसीएम अचानक बेकाबू होकर पलट गई।
8 दिन पहले बेटी की हुई थी शादी
हादसे में घायल हुए संजीव शुक्ला की बेटी कुसुम की शादी 8 दिन पहले सीतापुर जिले के मोहम्मदी में हुई थी। शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार के सभी लोग गंगा नहाने गए थे। वापस आते समय हादसे का शिकार हो गई।
पोते और पोते की हुई मौत
हादसे में घायल हुए प्रवीण ने बताया कि लालमन की 2 साल की पोती खुशी उनकी गोद में बैठी थी। हादसे में लालमन उनकी पत्नी सरला, बहु लक्ष्मी और रचना, पोते हर्ष व सुशांत, पोता आनंद, पोती खुशी और बेटा श्याम सुंदर सहित ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि सीलम, संजीव, प्रशांत, कृष्णपाल घायल हो गए। जिनमें प्रशांत की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीसीएम में 15 लोग थे सवार
यह हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ। डीसीएम में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। 7 लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीलीभीत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।