
वाराणसी: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इसके बाद वह शहर के लिए रवाना हो गए। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन करने के लिए वाराणसी पहुंचे है। शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती करने पहुंची और वहां पर अपने चाहने वालों के बीच वह प्रमोशन के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाईं।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखी ये बात
वहीं फिल्म की अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी उनके साथ विमान से उतरीं और शहर की ओर रवाना हो गईं। सोमवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि - 'सम्राट पृथ्वीराज की टीम आज आ पहुंची है भगवान विश्वनाथ जी की नगरी, वाराणसी में'। अक्षय कुमार व अन्य को घाट पर होने वाली गंगा आरती में आने की अनुमति नहीं दी गई। अक्षय अपने टीम के साथ बजड़े से ही गंगा आरती को देखा।
फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए सोमवार को वाराणसी फिल्म प्रमोशन की टीम के साथ वाराणसी पहुंचे तो उनके साथ फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे। वहीं बाबा दरबार सहित आरती स्थल में पूजा करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जबकि सुरक्षा कारणों से घाट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश के साथ ही मानुषी छिल्लर गंगा आरती देखने पहुंचेंगे। पूरी यूनिट बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शहर स्थित होटल में विश्राम करने पहुंची जहां से पूरी यूनिट गंगा घाट के लिए रवाना हुई। शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती करने पहुंची और वहां पर अपने चाहने वालों के बीच वह प्रमोशन के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाईं।
Rajya sabha के लिए बीजेपी ने चार कैंडिडेट्स का किया ऐलान, यूपी में सारे अटकलों को विराम, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।