यूपीएससी में पास होने के बाद सक्षम ने बोले सफलता के राज, इंटरव्यू में पूछे गए यह सवाल

Published : May 31, 2022, 03:20 PM IST
यूपीएससी में पास होने के बाद सक्षम ने बोले सफलता के राज, इंटरव्यू में पूछे गए यह सवाल

सार

सक्षम गोयल ने बताया कि पहले मन में बहुत अनिश्चितता थी। ये कोई नहीं कह सकता है कि पहली कोशिश में ही सेलेक्शन हो जाएगा। मगर, मैंने दिमाग में रखा था कि दो बार या बहुत ज्यादा हो गया तो तीन बार ट्राय करूंगा। इसके आगे नहीं। मगर, पहली बार में ही रैंक आ गई। साथ ही कहा कि तीन बार में अगर रैंक नहीं आती तो मैंने सोचा था कि मैं आगे पढ़ाई कर इकोनॉमिक्स का प्रोफेसर बनूंगा। 

आगरा: सक्षम गोयल ने बिना किसी कोचिंग पहले ही प्रयास में यूपीएसी में 27वीं रैंक हासिल की है। सक्षम ने बताया कि मैंने तय किया था कि तीन बार में अगर रैंक ना मिली तो आगे पढ़ाई करके ईकोनॉमिक्स के प्रोफेसर बन जाएंगे। बातचीत में उन्होंने बहुत सी बातें की और तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ टिप्स भी दिए। 

पहली कोशिश में सेलेक्शन होना जरूरी नहीं
सक्षम गोयल ने बताया कि पहले मन में बहुत अनिश्चितता थी। ये कोई नहीं कह सकता है कि पहली कोशिश में ही सेलेक्शन हो जाएगा। मगर, मैंने दिमाग में रखा था कि दो बार या बहुत ज्यादा हो गया तो तीन बार ट्राय करूंगा। इसके आगे नहीं। मगर, पहली बार में ही रैंक आ गई। साथ ही कहा कि तीन बार में अगर रैंक नहीं आती तो मैंने सोचा था कि मैं आगे पढ़ाई कर इकोनॉमिक्स का प्रोफेसर बनूंगा। इसके पीछे वजह है कि इकोनॉमिक्स और राजनीति शास्त्र मेरे पसंदीदा विषय हैं।

कोचिंग न करने वालों के लिए ऑनलाइन माध्यम सबसे अच्छा
बिना कोचिंग के परिक्षा पास करने पर सक्षम ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए ऑनलाइन बहुत से माध्यम हैं। पास्ट ईयर के पेपर सॉल्व कर लें। सिलेबस और किताबें जो सब पढ़ते हैं, वो पढ़ लें। इसके साथ ऑनलाइन करंट अफेयर की किताबें पढ़ लें, बस इतना कर लेंगे तो हो जाएगा। इसके अलावा ज्यादा देर तक पढ़ने के बजाए क्वालिटी पढ़ाई करें।

इंटरव्यू में पूछे गए यह सवाल
पहला सवाल- अपने नाम सक्षम का मतलब बताइए?
दूसरा सवाल - आपके बायोडाटा में है कि आप जर्नलिस्ट और ब्यूरोक्रेट की किताबें ज्यादा पढ़ते हैं, तो जिन ब्यूरोक्रेट्स की बुक पढ़ी हैं, उनके नाम बताएं।
तीसरा सवाल - स्वतंत्रता के बाद 1970 की मुख्य घटनाओं के बारे में बताएं।
चौथा सवाल- हम लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को क्यों पॉपुलराइज करना चाहिए?
पांचवां सवाल- आप सेंट स्टीफन और हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढे़, दोनों की असमानता और समानता बताएं।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, दूध देना बंद करने वाली गायों को छोड़ा तो होगा मुकदमा

ज्ञानवापी सर्वे के वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए अर्जी, 4 जुलाई को होगी सुनवाई

बकायदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, आंशिक भुगतान से मिलेगी मदद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए