
लखनऊ: आमतौर पर लोगों को लगता है कि निजी स्कूल सरकारी या एडेड स्कूलों से बेहतर होते हैं हालांकि यह धारणा बिल्कुल भी गलत है। दक्षता के स्तर की बात की जाए तो यूपी के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के विद्यार्थी निजी स्कूलों से काफी ज्यादा बेहतर कर रहे हैं। कक्षा 8 की गणित में सरकारी स्कूलों के 32 फीसदी बच्चे दक्षता के स्तर पर हैं तो निजी स्कूलों के 23 फीसदी बच्चे ही इस स्तर पर पहुंच पाए हैं।
सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
यह तथ्य राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में सामने आए। इसी की तरह से सरकारी स्कूलों के 23 फीसदी विद्यार्थी सामाजिक विज्ञान में दक्ष वहीं निजी स्कूलों के 14 फीसदी विद्यार्थी ही उस स्तर पर पहुंच पाए हैं। जबकि विज्ञान में सरकारी स्कूलों के 25 फीसदी के मुकाबले 21 फीसदी ही इस स्तर पर पहुंच सके हैं। हालांकि भाषा में सरकारी स्कूल के 22 फीसदी के विद्यार्थियों के मुकाबले निजी स्कूलों के 29 फीसदी बच्चे इस विषय में काफी ज्यादा बेहतर हैं।
कक्षा 10 के निजी स्कूलों के विद्यार्थी हैं ज्यादा दक्ष
बात अगर कक्षा 10 की हो तो माध्यमिक शिक्षा की तस्वीर उलट है। कक्षा 10 गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी दक्षता के स्तर पर भी निजी स्कूलों में नीचे हैं। इसी के साथ गणित में सरकारी स्कूलों के 10 फीसदी बच्चे दक्ष हैं तो निजी स्कूलों के 18 फीसदी, विज्ञान में सरकारी स्कूलों के 2 फीसदी के मुकाबले निजी स्कूलों के 5 फीसदी विद्यार्थी बेहतर हैं। जबकि सामाजिक विज्ञान में 6 फीसदी के मुकाबले 8 फीसदी विद्यार्थी बेहतर है।
देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।