जगदीशपुरा स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले विकास कुमार की 18 साल की बेटी अदिति ने हाल ही में हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। विकास कुमार के घर के सामने शकीलउद्दीन का परिवार रहता है जो पेशे से पार्किंग ठेकेदारी का काम करता है।
आगरा: यूपी में आपने लव जिहाद से जुड़े तो कई मामले सुने होंगे लेकिन ताजनगरी में जगदीशपुरा इलाके के आवास विकास कॉलोनी में पहली बार 'लेडी लव जिहाद' का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवती पर हिंदू लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा है। दरअसल, कथित लेडी लव जिहाद की ये घटना 43 दिन पहले आगरा में हुई, लेकिन अब तक पीड़ित लड़की और आरोपी महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। मीडिया के जरिए मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है।
अदिति और मंतशा में थी गहरी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक जगदीशपुरा स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले विकास कुमार की 18 साल की बेटी अदिति ने हाल ही में हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। विकास कुमार के घर के सामने शकीलउद्दीन का परिवार रहता है जो पेशे से पार्किंग ठेकेदारी का काम करता है। शकीलुद्दीन की 30 साल की बेटी मंतशा की शादी नहीं हुई है और अदिति और मंतशा की गहरी दोस्ती थी।
सीसीटीवी कैमरे की जांच में हुआ खुलासा
दोनों लड़कियां थी तो घरवाले भी उनकी दोस्ती का विरोध नहीं करते थे। विकास कुमार के मुताबिक 17 मई को अदिति बड़ी बेटी के लिए दरवाजा खोलने के लिए गई और फिर वापस नहीं लौटी। घरवालों की काफी तलाश के बाद भी वो नहीं लौटी। इलाके के सीसीटीवी कैमरे की जांच में अदिति मंतशा का हाथ पकड़कर जाते हुए दिखी। पहले तो शकीलुद्दीन इस बात से इनकार करता रहा लेकिन बाद में उसने बताया कि उसकी बेटी भी गायब है।
24 मई को दर्ज कराई गई थी एफआईआर
सीसीटीवी चेक करने पर वह पड़ोसी महिला का हाथ पकड़कर जाती हुई दिखी। फिर जब आरोपी महिला के घर पर उसके परिजनों से पूछा गया तो पहले तो वो इनकार करते रहे कि उनकी बेटी का इस मामले में कोई हाथ है। हालांकि बाद में आरोपी महिला के घर पर ना होने पर उन्होंने इस बात को कबूल किया कि दोनों साथ में भागी हैं। इस मामले में हमने 24 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में सीओ लोहामंडी गिरीश कुमार ने बताया कि थाना जगदीशपुरा को जल्द दोनों की तलाश कर बरामद करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।