फिरोजाबाद में नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, पाइप लाइन टूटने के बाद लोगों ने गड्ढे को बनाया स्विमिंग पूल
जल निगम द्वारा तीन साल पहले हनुमान जलाशय से सरक्यूलर रोड तक पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण आए दिन लाइन लीकेज हो रही है। क्षेत्रीय निवासी हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि हनुमान रोड पर तीन दिन पहले पाइप लाइन फट गई थी, जिससे सुबह-शाम पानी नालियों व सड़कों पर बह रहा है।
फिरोजाबाद: नगर निगम की लापरवाही के चलते टूटी पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा है। इसकी वजह से शहरवासियों में रोष व्याप्त है। पाइप लाइन टूटने की वजह से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया। लोगों ने सड़क पर हुए जलभराव में स्विमिंग पूल बना लिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जल निगम द्वारा तीन साल पहले हनुमान जलाशय से सरक्यूलर रोड तक पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण आए दिन लाइन लीकेज हो रही है। क्षेत्रीय निवासी हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि हनुमान रोड पर तीन दिन पहले पाइप लाइन फट गई थी, जिससे सुबह-शाम पानी नालियों व सड़कों पर बह रहा है।