अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजमहल समेत इन स्मारकों में होगी फ्री एंट्री

जानकारी के मुताबिक आगरा में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम पंचमहल में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक के पंचमहल परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। 

आगरा: 21 जून को यानी कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चलते पहली बार आगरा के सभी स्मारकों में फ्री में एंट्री दी जाएगी। लोग आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत इलाके में स्थित सभी स्मारकों में मुफ्त में प्रवेश कर सकते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, एएसआई ने सभी स्मारकों में एंट्री फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 

पंचमहल में आयोजित होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक आगरा में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम पंचमहल में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक के पंचमहल परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। 

Latest Videos

योग में शामिल होंगे यह बड़े चेहरे
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी 5 हजार लोगों के साथ पंचमहल में योग साधना करते नजर आएंगे। इस दौरान फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे और स्कूली बच्चे भी योग करेंगे।

पंचमहल में होने वाले कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री के साथ लोगों को पंचमहल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 6:40 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। 

इसके बाद 7 बजे से सभी लोग योगाभ्यास करेंगे। इससे पहले आगरा नगर निगम ने ये भी घोषणा की थी कि जुलाई में कोई भी योगा वर्कशॉप का आयोजन करना चाहता है तो इसके लिए रजिस्टर करवा सकता है और ट्रेन्ड टीचर के साथ नगर निगम कार्यशाला आयोजित करने में मदद करेगा।

 21 जून को इसलिए मनाया जाता है योग दिवस
देश और दुनिया में योग के महत्व को बरकरार रखने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग करने का सबसे ज्यादा श्रेय हमारे देश के ऋृषि- मुनियों को जाता है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की वजह ये हैं कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सदियों से माना जाता है कि योग करने से लम्बी उम्र होती है।

लूट के आरोपी ने पुलिस को सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- किडनी के इलाज के लिए की चोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार