1997 में दिया था बड़ी वारदात को अंजाम, 24 साल से पुलिस की नाक के नीचे रह रहा था फरार गैंगस्टर

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 24 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बन्नादेवी थाना क्षेत्र में 24 साल पहले दिन दहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था और इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।

Ashish Mishra | Published : May 22, 2022 6:45 AM IST

अलीगढ़: 24 साल पहले एक युवक सरेआम गोली मारकर दूसरे युवक की हत्या कर देता है। इसके बाद वह फरार हो जाता है। और पुलिस के हाथ 24 साल तक खाली रहते हैं। मामला सिविल लाइंस का है जहा पुलिस ने 1997 से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर उसे थाना सिविल लाइन गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया है। 

यह था मामला
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 24 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बन्नादेवी थाना क्षेत्र में 24 साल पहले दिन दहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था और इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।

Latest Videos

नाम और पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कुछ सालों तक तो जिले से फरार रहा। कुछ समय बाद जब मामला शांत हो गया तो आरोपी दुबारा अलीगढ़ आ गया और नाम और पहचान बदलकर अलीगढ़ में ही रह रहा था। आरोपी की पहचान छुपी रहे, इसलिए वह अपने परिवार से भी नहीं मिलता था।

घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी को चेकिंग के दौरान सिविल लाइंस थाने के सामने से ही गिरफ्तार किया।

सरेआम गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी पप्पू उर्फ खालिद पुत्र शब्बीर हसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1997 में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबादा चौराहे पर तुफेल पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी मुहल्ला सराय रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इन धाराओं मे दर्ज हुआ था मुकदमा
घटना के बाद आरोपी के खिलाफ बन्नादेवी थाना क्षेत्र में धारा 147/148/149/302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज
सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया हत्या का आरोपी गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर और भूमाफिया जैसे विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ बन्नादेवी के साथ सिविल लाइंस व क्वार्सी थाने में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में मुकदमें दर्ज हैं।

24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से पुलिस ने किया बरामद, अगवा होने से पहले भाई से फोन पर हुई थी बात

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma