'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर

 प्रदर्शनकारियों के बारे में थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012 और एन्टी क्त्रसइम हेल्पलाइन 9454402817 पर जानकारी दी जा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 10:04 AM IST

अलीगढ़: शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में अलीगढ़ पुलिस ने शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के पोस्टर जारी किए हैं। शुक्रवार देर रात तक करीब तीस को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों के बारे में थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012 और एन्टी क्त्रसइम हेल्पलाइन 9454402817 पर जानकारी दी जा सकती है।

पुलिस अपील का जवाब देने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए थाना प्रभारी, टप्पल पुलिस स्टेशन, सर्कल अधिकारी (खैर सर्कल), एसपी ग्रामीण और एंटी क्राइम हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर जारी किया गया है।

Latest Videos

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम में जारी की गई प्रदर्शनकारियों का तस्वीरें
अलीगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए नई भर्ती योजना के खिलाफ दर्ज विरोध के दौरान शुक्रवार की हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों के पोस्टर हिंसा स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्राप्त किए गए हैं। 

पहचान बताने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम
अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि ये टप्पल इलाके में शुक्रवार की हिंसा से संबंधित मामले में वांछित लोगों की तस्वीरें हैं और इनमें से किसी की भी पहचान करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

इसके अलावा, एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार शाम अपने बयान में बताया कि जिले में शांति बहाल कर दी गई है और नागरिकों में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है। प्रभावित टप्पल और अलीगढ़ जिले को अतिरिक्त बल प्रदान किया गया है और टप्पल क्षेत्र के जट्टारी में बसों और पुलिस चौकी को हुए नुकसान में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। गंभीर अपराध के लिए धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी अलीगढ़ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो आगे का मामला दर्ज किया जाएगा।

Up board 10 result 2022: यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिल सकता है बड़ा इनाम, जानिए क्या रहेगा इस बार अलग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev