अंबेडकरनगर: वरीक्षा करने आए थे और लूट ले गए सबकुछ, खाना खाने का बाद गहरी नींद में सोया परिवार

Published : Aug 05, 2022, 03:59 PM IST
अंबेडकरनगर: वरीक्षा करने आए थे और लूट ले गए सबकुछ, खाना खाने का बाद गहरी नींद में सोया परिवार

सार

वरीक्षा करने आए दो लोगों ने मध्यस्थ और वर के परिवारजन को जहरीला पदार्थ खिलाकर घर लूट लिया। घटना हंसवर थाना के गांव जल्लापुर साबुकपुर (उचहुआ) में हुई। दोनों परिवार के छह लोगों को बेहोशी की हालत में सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है। इसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

अंबेडकरनगर: घर की खुशियां अचानक से उस समय मातम में बदल गईं जब अचानक से वरीक्षा करने आए दो लोगों ने वर पक्ष और पड़ोस के घर को लूट मौके से फरार हो गए। वरीक्षा करने आए दो लोगों ने मध्यस्थ और वर के परिवारजन को जहरीला पदार्थ खिलाकर घर लूट लिया। घटना हंसवर थाना के गांव जल्लापुर साबुकपुर (उचहुआ) में हुई। दोनों परिवार के छह लोगों को बेहोशी की हालत में सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है। इसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

सो जाने के बाद लूट कर हुए फरार
गांव के मिठाईलाल चौहान और उनका बेटा राजू मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव में सिर्फ मिठाईलाल की पत्नी गुलाबा एवं छोटी बेटी ही रहते हैं। राजू की शादी के लिए गांव के पड़ोसी राजितराम की मध्यस्थता पर अयोध्या जिले के थाना गोसाईंगंज से दो लोग लड़की की फोटो लेकर दो दिन पहले यहां आए थे। यह दोनों मध्यस्थ राजितराम के घर पर ही ठहरे थे। बीते गुरुवार की रात राजितराम ने इनके आवभगत में अपने घर पर मीट बनाया था। इसे दोनों परिवारों के छह लोगों ने खाया था। इसके बाद सभी सोने चले गए। रात करीब 12 बजे बरीछा करने आए दोनों लुटेरों ने राजितराम और मिठाईलाल के घर में लूटपाट की। वहीं मौका पाकर रात में ही फरार हो गए।

सुबह तक सोते रहे सभी लोग
इस दौरान हुई हलचल को ग्रामीणों ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन सुबह दोनों परिवार के लोगों के देर तक न उठने पर ग्रामीणाों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने हाल जानने के लिए घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खुलवाया। जिसने भी घर की स्थिति व लोगों को देखा वह सन्‍न रह गया। पूरा घर बिखरा पड़ा था और लोग बेहोश थे। 

बीजेपी के तिरंगा अभियान पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात, कहा- बढ़ सकती है समाज में दूरियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त