गोरखपुर में नशीला पदार्थ पिलाकर हैवानियत करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

Published : May 24, 2022, 11:34 AM IST
गोरखपुर में नशीला पदार्थ पिलाकर हैवानियत करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

सार

गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के शिवम होटल में रात 10 बजे कमरे में सचिन के दोस्त अनंत व विचित्र मणि स‍िंह पहुंचे। उसने कोल्ड ड्र‍िंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद अनंत ने सचिन व विचित्र को कमरे से बाहर कर उसके साथ छेडख़ानी व जोर जबरदस्ती की। 

गोरखपुर: यूपी में महिलाओं से छेड़खानी के मामले में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है। होटल के कमरे में नशीला पदार्थ पिलाकर हैवानियत का प्रयास करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोपी विरोध के बाद वहां से फरार हो गया। बाद में युवती ने घर पहुचने के बाद घटना की जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद रामगढ़ताल पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ छेडख़ानी, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह था पूरा मामला
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मुंह बोले भाई सचिन ने पार्टी देने के लिए 16 मई को गोरखपुर बुलाया था। पार्टी में देर में होने पर रात को तारामंडल क्षेत्र के शिवम होटल ठहरा दिया। रात 10 बजे कमरे में सचिन के दोस्त अनंत व विचित्र मणि स‍िंह पहुंचे। उसने कोल्ड ड्र‍िंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद अनंत ने सचिन व विचित्र को कमरे से बाहर कर उसके साथ छेडख़ानी व जोर जबरदस्ती की। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विरोध करने पर आरोपी ने युवती को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घास काट रही युवती के छेड़खानी
मुंडेरा बाजार क्षेत्र में खेत में घास काट रही युवती से मनबढऩ ने छेडख़ानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। चौरीचौरा पुलिस ने युवती की शिकायत पर गांव के रहने वाले आरोपित पर छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।

बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 6 घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम
कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?