आजम खान ने बुधवार की रात कई सपाइयों को हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे बड़ा अपराधी कौन है? साथ ही कहा कि तो हमारे साथ जो चाहे करे। मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर के आरोपी है तो हमारे शहर को भी वैसा मना गया है, तो जो चाहे करे..हमें तो सहना है रहना है।
रामपुर: आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच आजम खान ने बुधवार की रात कई सपाइयों को हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमसे बड़ा अपराधी कौन है?
साथ ही कहा कि तो हमारे साथ जो चाहे करे। मुर्गी, बकरी, भैंस, पुस्तक और फर्नीचर के आरोपी है तो हमारे शहर को भी वैसा मना गया है, तो जो चाहे करे..हमें तो सहना है रहना है।
इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोप
उन्होंने कहा कि हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं। सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और लोगों के साथ मार-पीट भी की। अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा।
बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को सुबह 7 से शुरू हो चुका है। इस बीच कई दिग्गज नेता भी अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए वहां पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इस बीच रामपुर में 6 और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 35.45 लाख मतदाता करेंगे।
दोपहर 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत हुआ मतदान
आजमगढ़ जिले में अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभावार देखा जाए तो गोपालपुर के मतदाता सबसे जागरूक दिखे, वहां 10.1 मतदान प्रतिशत रहा। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव 2022 को लेकर जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए महिला, बुजुर्ग, युवा सभी लोग घर से मतदान के लिए निकल गए। वोटिंग की शुरुआत में मतदाताओं में उत्साह कम दिखा। सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत मात्र 9.21 प्रतिशत रहा। वहीं रामपुर में दोपहर 11 बजे तक 19.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रयागराज हिंसा के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 31 उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम