बीजेपी के नवनिर्वाचित आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ को लोकसभा उपचुनाव में किए गए उनके वायदे को याद दिलाते हुए क्षेत्र के अभिषेक यादव ने खून से उन्हें मांग पत्र लिखा है। भाजपा सांसद से अहीर रेजिमेंट गठन के लिए प्रधानमंत्री से बात करने की मांग भी की है।
आजमगढ़: अक्सर यह देखने को मिलता है कि नेता अपना चुनावी वादा भूल जाते हैं। और चुनाव जीतने के बाद अपनी राजनीतिक दुनिया के फायद लेने के चक्कर में पड़े रहते हैं।आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
भाजपा सांसद से अहीर रेजिमेंट गठन की मांग
बीजेपी के नवनिर्वाचित आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ को लोकसभा उपचुनाव में किए गए उनके वायदे को याद दिलाते हुए क्षेत्र के अभिषेक यादव ने खून से उन्हें मांग पत्र लिखा है। भाजपा सांसद से अहीर रेजिमेंट गठन के लिए प्रधानमंत्री से बात करने की मांग भी की है।
अभिषेक ने खून से लिखा पत्र
तहसील तिलहर क्षेत्र में आने वाले विकासखंड जैतीपुर के गांव मांडर निवासी अभिषेक यादव ने अपने खून से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल निरहुआ को मांग पत्र लिखा है। अभिषेक यादव ने अपने खून से लिखे इस मांग पत्र में भाजपा सांसद से मांग की है कि वह 2022 के आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में किए अपने वायदे को पूरा करें।
निरहुआ पर चुनावी वादा पूरा न करने का आरोप
अभिषेक यादव बताते हैं कि दिनेश लाल निरहुआ ने उपचुनाव में वायदा किया था कि यदि वह जीत कर सांसद बनते हैं तो अहिर रेजीमेंट के गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। अब समय आ गया है क्योंकि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भाजपा से जीत का सांसद बन चुके हैं तो उन्हें अपना चुनावी वायदा भी अब पूरा करना चाहिए। अभिषेक यादव कहते हैं कि अहीर रेजीमेंट का गठन होना समाज के सभी लोगों का हक है। ऐसे तो हर चुनाव में सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा जीत की जोड़-तोड़ के लिए तमाम चुनावी वायदे किए जाते हैं।
यूपी से हटाए गए बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल! तेलंगाना भेजने की तैयारी