पत्नी को 12 लाख रुपए में हैवानों के सामने परोसा, होटल में 10 दिन तक करते रहे हैवानियात

आरोपित युवकों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकी दी कि घटना का जिक्र किया तो जान से मार दिया जाएगा। आरोपित युवक शाहदरा एवं दिल्ली के विभिन्न होटलों में लेकर गए। जहां पर दस दिन हैवानियत दिखाई, शारीरिक व मानसिक शोषण किया गया।

बागपत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को 12 लाख रुपए में बेंच दिया। पीड़िता महिला के साथ पहले खरीददारा चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर महिला को होटलों में पेश कर दिया। होटल से किसी तरह निकलने के बाद पीड़ित महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

स्टांप पर जबरदस्ती कराए हस्ताक्षर
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ अच्छी तरह जीवन निर्वाहन कर रही थी। उनको गत 20 अप्रैल को सुबह 9.15 बजे पति और जेठ प्लाट देखने के लिए लोनी लेकर गए। जहां से आटो में सवार होकर एक होटल में गए। नाश्ते का आर्डर देने के बाद अन्य चार युवक वहां पहुंचे। जिनसे पति ने बातचीत की। नाश्ता करने के बाद आरोपित लोनी स्टेशन की ओर गए। प्लाट दिखाने के बाद एक कमरे में कोरे स्टांप पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए। थोड़ी देरी बाद आने के लिए बोलकर पति व जेठ वहां से चले गए थे। 

Latest Videos

बेहोश कर के किया गलत काम
इंतजार करने के बाद भी पति व जेठ वहां नहीं पहुंचे। वहीं शाम को उक्त चारों युवकों ने वहां पर पहुंचकर छेड़छाड़ कर चेहरे पर कैमिकल का स्प्रे किया। इससे उनको नीद का आभास होने लगा था, तब आरोपित युवकों ने कहा कि हमने 12 लाख रुपये में तुम्हें खरीद लिया है। 

दस दिन तक आरोपी करते रहे हैवानियत
आरोपित युवकों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। कनपटी पर तमंचा सटाकर धमकी दी कि घटना का जिक्र किया तो जान से मार दिया जाएगा। आरोपित युवक शाहदरा एवं दिल्ली के विभिन्न होटलों में लेकर गए। जहां पर दस दिन हैवानियत दिखाई, शारीरिक व मानसिक शोषण किया गया।

ट्रेन न मिलने पर एक ओटो से बड़ौत पहुंची और अपने मायकेवालों और पुलिस को घटना से अवगत कराया। उधर बड़ौत कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्जकर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विवाह पति-पत्नी का है। केस की विवेचना के आधार कर कार्रवाई की जाएगी। 

 

प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से गिराया फरार अपराधी का घर

यूपी में बिजली विभाग के दावे हुए फेल, स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का पहला मामला आया सामने

लखनऊ के जंगल में मिली सिर कटी लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी