बारादरी थाना क्षेत्र के कटिकुईयां इलाके में दहेज के लिए लड़की के सास-ससुर को पीटा इसके बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके साथ ही दूसरी शादी की धमकी देकर वहां से चला गया। पीड़िता ने थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
बरेली: तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बन गया हो लेकिन अभी भी तीम तलाक के मामले सामने आते रहते हैं। बारादरी थाना क्षेत्र के कटिकुईयां इलाके में दहेज के लिए लड़की के सास-ससुर को पीटा इसके बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके साथ ही दूसरी शादी की धमकी देकर वहां से चला गया। पति ने कहा कि वह अब दूसरा निकाह करेगा अब इन बच्चों को तू पाल। उसने धमकी दी कि अगर ससुराल आने की कोशिश की तो वह उसकी हत्या कर देगा।
पुलिस ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। और बच्चों को उसके पास छोड़कर चला गया। पीड़िता ने थाना बारादरी पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
ये था पूरा मामला
पीड़िता काशिफ कुरैशी ने बताया कि उनकी शादी 5 साल पहले वसीम नाम के युवक से हुई है। वसीम व उसके परिजन शादी के बाद से दहेज के लिए खुश नहीं थे और उसे प्रताड़ित करने के साथ अक्सर मारपीट करते थे। उसे बेटा और बेटी भी हो गए उसके बाद भी पति समेत ससुरालियों के दहेज की मांग खत्म नहीं हुई। आरोप है कि 6 मई को पति वसीम, देवर तहसीम 5 अन्य लोगों के साथ उसके घर में आए। गालियां देते हुए कहा कि तेरे पिता ने अभी तक 2 लाख रुपये और मकान मेरे नाम नहीं किया है। जब उसने कहा कि वह बीमार थी, पिता ने अभी उसका इलाज कराने में काफी रुपया खर्च किया है अब उनके पास रुपये नहीं हैं। जिसके बाद वसीम और नाराज हो गया। जिसके बाद वसीम व उसके भाई ने मेरे माता-पित से मारपीट कर डाली और उसी दौरान वसीम ने सबके कहने पर उसे तीन तलाक दे दिया।
लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था
तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल