मगरमच्‍छ से लोहा लेकर बुद्धिराम ने ऐसे बचाई जान, लहूलुहान होने के बाद अस्पताल में भर्ती

मीरगंज क्षेत्र में सिधौली कस्बा निवासी बुद्धि राम रविवार को रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे। वह मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक एक मगरमच्‍छ आग गया और उनके पैर को पकड़ लिया। मगरमच्‍छ के मुंह में पैर चले जाने से बुद्धिराम बुरी तरह चीख उठे लेकिन, उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी। 

बरेली: मीरगंज क्षेत्र में बुद्धिराम और मगरमच्‍छ के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है। बुद्धिराम ने अदम्‍य साहस का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। उसने न सिर्फ मगरमच्‍छ का बहादुरी से मुकाबला किया बल्कि  खुद को उसके चंगुल से भी मुक्‍त करा लिया।

मछुआरे के साहस की हुई प्रशंसा
हालांकि, इस संघर्ष में मछुआरा काफी घायल हो गया। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अगर मगरमच्‍छ मछुआरे को नदी में खींचने में कामयाब हो जाता तो शायद उनका बचना मुश्किल था। जिसे भी मगरमच्‍छ के साथ हुए इस संघर्ष की बात पता चली उसने मछुआरे के साहस की प्रशंसा की। 

Latest Videos

मछुआरे और  मगरमच्‍छ में ऐसे हुई भिड़ंत
मीरगंज क्षेत्र में सिधौली कस्बा निवासी बुद्धि राम रविवार को रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे। वह मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक एक मगरमच्‍छ आग गया और उनके पैर को पकड़ लिया। मगरमच्‍छ के मुंह में पैर चले जाने से बुद्धिराम बुरी तरह चीख उठे लेकिन, उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी। 

डंडे से मगरमच्‍छ पर किया हमला
उन्‍होंने मछली पकड़ने वाले डंडे से ही मगरमच्‍छ से मुकाबला करना शुरू कर दिया। इस दौरान बुद्धिराम ने गजब का साहस दिखाया और हिम्‍मत के साथ डंडे से मगरमच्‍छ पर प्रहार करते रहे। कुछ देर के संघर्ष के बाद बुद्धिराम ने आखिरकार मगरमच्‍छ के चंगुल से खुद को आजाद करा लिया। 

मछुआरा बुरी तरह घायल
हालांकि, मगरमच्‍छ के दांत लगने से उनका पैर बुरी तरह जख्‍मी हो गया और वह लहूलुहान हो गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के मछुआरे भी वहां आ गए और घायल बुद्धिराम को इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया। जिसे भी घटना के बारे में पता चला उसने बुद्धिराम के साहस की प्रशंसा की। 

लखनऊ जेल में बंद कैदी पेश कर रहे मिशाल, जेलर अजय राय निभा रहे अहम रोल

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'