पहली और दूसरी डोज की तरह ही बूस्टर डोज भी सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाई जाएगी। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज भी भेजवा दी गई है।
लखनऊ: सिविल अस्पताल में कोरोना की प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरूआत हो गई है। 18 साल से ऊपर के सभी युवाओं के लिए मुफ्त में तीसरी डोज लगेगी। शुक्रवार को सीएम योगी ने सिविल अस्पताल पहुंच कर अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने 6 महिने पहले कोविड की दूसरी डोज ली है वह बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे। यह 75 दिन का विशेष अभियान है जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लगवाई बूस्टर डोज
इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अस्पताल पहुंच कर बूस्टर डोज लगवाई। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज कोविड-19 से बचाव हेतु सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में बूस्टर डोज लगवाते हुए। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज आवश्य लगवाएं।
पहली और दूसरी डोज की तरह ही बूस्टर डोज भी सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाई जाएगी। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज भी भेजवा दी गई है। वहीं यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।
18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी ये तीसरी डोज
वहीं कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज के लिये राजधानी लखनऊ में पूरी तैयारी कर ली गई है आज से लखनऊ के शहरी वा ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में 18 से ऊपर के लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। इसको लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में लगभग 10 लाख लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 18 से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन की तीसरी डोज का प्रावधान किया गया है।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिन लोगों को कोवैक्सिन की दोनों डोज लगी है उन्हें तीसरी डोज भी कोवैक्सिन की ही दी जाएगी। इसी तरह कोविशिल्ड की दोनों डोज लगवाने वालों को भी बूस्टर डोज कोविशिल्ड की ही दी जाएगी। वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण के नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज के लिए नौ महीने का समय इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब दूसरी डोज के छह महीने बाद ही तीसरी खुराक ली जा सकती है।
तसरी डोज लगवाने के लिए नए देने होंगे पैसे
बता दें, कोरोना के एक बार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने फ्री में बूस्टर डोज लगवाने का निर्णय लिया है। वहीं अभी तक प्रिकॉस्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को लगाई जा रही थी। प्राइवेट अस्पताल में भुगतान के बाद वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा रही थी। लंबे इंतजार के बाद सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉस्नरी डोज की अनुमति मिल गई है। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि फ्री में बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक चलेगा।