कश्मीर के पुंछ में शहीद हुआ देवरिया का लाल ऋषिकेश, सेना में चार साल पहले हुए थे भर्ती

जवान ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार गोरखपुर के राजघाट पर गुरुवार यानी आज किया जाएगा। वही उनका पार्थिक शरीर दोपहर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वही ऋषिकेश का पूरा परिवार गोरखपुर के राम अवध नगर फेज टू जंगल सिकरी खोराबार में रहता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2022 10:17 AM IST

देवरिया: बनकटा थाना क्षेत्र के गांव सोहनपुर के। ऋषिकेश चौबे कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। जहां मोर्टार गिरने से वह शहीद हो गए। जैसे हि सेना के अधिकारियों ने यह खबर ऋषिकेश के परिजनों को फोन कर दी। तो पूरे परिवार में मातम सा छा गया। वहीं ऋषिकेश के पिता भी सेना में थे। 2019 में वह सेनावृत्त हुए थे। तो वही ऋषिकेश चार साल पहले सेना में भर्ती हुए थे।

गोरखपुर के राजघाट पर ही किया जाएगा उनका, अंतिम संस्कार
वहीं जवान ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार गोरखपुर के राजघाट पर गुरुवार यानी आज किया जाएगा। वही उनका पार्थिक शरीर दोपहर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वही ऋषिकेश का पूरा परिवार गोरखपुर के राम अवध नगर फेज टू जंगल सिकरी खोराबार में रहता है। वहीं ऋषिकेश के पैतृक गांव से भी काफी लोग भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। वही ऋषिकेश के घर में जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना पहुंची। उनकी मां और पत्नी का तबियत बिगड़ गया। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

ऋषिकेश के परिवार के लोगों ने सेना के साथ जुड़कर की है, देश की रक्षा
वहीं शहीद ऋषिकेश चौबे 4 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तो उनके पिता भी सेना का ही हिस्सा रह चुके हैं। बता दे 2019 में ऋषिकेश के पिता सेना से सेनावृत हुए थे। वहीं ऋषिकेश के तीन चाचा हैं तीनों चाचा भी सेना में हैं। इसी प्रकार लगभग ऋषिकेश के पूरे परिवार ने सेना में ड्यूटी कर देश की रक्षा की है। वही ऋषिकेश के पिता ने बताया कि ऋषिकेश का पार्थिक शरीर करीब 3 बजे के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसलिए पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने का विचार त्याग दिया। क्योंकि शाम के बाद अंतिम संस्कार नहीं हो पाएगा। इसलिए विलंब ना हो तो गोरखपुर के राजघाट पर ही ऋषिकेश चौबे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उत्तराखंड: 11 जुलाई को आएंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, BJP सासदों से करेंगी समर्थन की अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर