
लखनऊ: यूपी में शनिवार को कई जिलों मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। इसी क्रम में ठाकुरगंज इलाके में घैला पुल के पास भी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं, बदमाशों के तीसरे साथी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है। डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि घायल बदमाशों में दुबग्गा के मधवापुर का रहने वाला संतोष सोनी उर्फ वीरू सोनी, अवध एंक्लेव कालोनी का रहने वाला नदीम और जीशान उसका साथी है।
बिना नंबर की अपाचे बाइक से जा रहे थे बदमाश
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश जाते दिखे। तीनों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके।
बदमाश ने शुरू की फायरिंग
पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी एक खंभे की आंड़ में की और पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश गिर गए। जबकि तीसरा भागने लगा। पुलिस टीम ने तीसरे को भी दौड़ाकर दबोच लिया।
बदमाश के पैर में लगी गोली
संतोष के पैर में दो गोलियां लगी और नदीम को एक। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से लूटी गई चार चेन और तीन तमंचे व एक खोखा बरामद किया गया है।
एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि संतोष के खिलाफ शहर भर में लूट और छिनैती के 48 मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि फरवरी माह से 15 मई तक उसने करीब 20 लूट की वारदात की हैं। वहीं उसके साथियों के खिलाफ भी कई मुकमदें दर्ज हैं।
पुलिस पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले कुख्यात बदमाश को सजा, 42 मुकदमे दर्ज
जमीयत में मदनी बोले- आग से आग नहीं बुझाई जाती, ज्यादा दिन नहीं चलती नफरत के कारोबार की दुकानें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।