लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाशों के पैर में लगी गोली

संतोष के खिलाफ शहर भर में लूट और छिनैती के 48 मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि फरवरी माह से 15 मई तक उसने करीब 20 लूट की वारदात की हैं। वहीं उसके साथियों के खिलाफ भी कई मुकमदें दर्ज हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 11:22 AM IST

लखनऊ: यूपी में शनिवार को कई जिलों मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है। इसी क्रम में ठाकुरगंज इलाके में घैला पुल के पास भी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। वहीं, बदमाशों के तीसरे साथी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है। डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि घायल बदमाशों में दुबग्गा के मधवापुर का रहने वाला संतोष सोनी उर्फ वीरू सोनी, अवध एंक्लेव कालोनी का रहने वाला नदीम और जीशान उसका साथी है। 

बिना नंबर की अपाचे बाइक से जा रहे थे बदमाश
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश जाते दिखे। तीनों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुके।

Latest Videos

बदमाश ने शुरू की फायरिंग
पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी एक खंभे की आंड़ में की और पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश गिर गए। जबकि तीसरा भागने लगा। पुलिस टीम ने तीसरे को भी दौड़ाकर दबोच लिया। 

बदमाश के पैर में लगी गोली
संतोष के पैर में दो गोलियां लगी और नदीम को एक। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के पास से लूटी गई चार चेन और तीन तमंचे व एक खोखा बरामद किया गया है।

एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि संतोष के खिलाफ शहर भर में लूट और छिनैती के 48 मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि फरवरी माह से 15 मई तक उसने करीब 20 लूट की वारदात की हैं। वहीं उसके साथियों के खिलाफ भी कई मुकमदें दर्ज हैं। 

पुलिस पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले कुख्यात बदमाश को सजा, 42 मुकदमे दर्ज

जमीयत में मदनी बोले- आग से आग नहीं बुझाई जाती, ज्यादा दिन नहीं चलती नफरत के कारोबार की दुकानें

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh