लोगों ने बताया कि गांधी आश्रम के बगल गली के पास बनी दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई। जब एक दुकान में आग लगी तो आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह मद्रास दोसा जाने वाली गली के पास हुई है।
लखनऊ: बुधवार को हजरतगंज इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल दुकानें में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर स्टेशन पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देखते ही देखते कई दुकानो में लगी आग
लोगों ने बताया कि गांधी आश्रम के बगल गली के पास बनी दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई। जब एक दुकान में आग लगी तो आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह मद्रास दोसा जाने वाली गली के पास हुई है।
दमकल कर्मियों की तीन गाड़ियां ने आग पर पाया काबू
सुबह लोगों ने दुकान में यहां आग लगी देखी तो उसे खुद से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर दमकल कर्मियों की तीन गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अलाके में चारों ओर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। हालांकि इस दौरान बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। आग में कई दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर बिजली की वायरिंग खराब है जो आग का कारण बनी होगी। हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं।
कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की 100 से ज्यादा अवैध इमारतें चिन्हित, बुलडोजर चलाने की तैयारी
कानपुर हिंसा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 9 लोगों पर केस दर्ज