UP News: 'मुगल रोड' से लेकर 'सुल्तानगंज की पुलिया' तक... आगरा में मिटाई गईं 'मुगलिया गुलामी' की पहचान

Published : Nov 26, 2021, 08:32 PM IST
UP News: 'मुगल रोड' से लेकर 'सुल्तानगंज की पुलिया' तक... आगरा में मिटाई गईं 'मुगलिया गुलामी' की पहचान

सार

मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी। सडक़ का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) शहर में मुगल रोड का नाम बदलकर 'महाराजा अग्रसेन रोड' (Maharaj Agrasen Road) कर दिया गया है। आगरा के महापौर नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क के निकटवर्ती इलाके 'कमला नगर' में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है। जैन ने बताया कि गुरुवार को ही शहर के 'सुल्तानगंज की पुलिया' का नाम बदलकर 'विकल चौक' किया गया है।

महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी। जैन ने बताया, 'सडक़ का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।' जैन ने कहा कि 'हमें नहीं पता कि विकल चौक से कमला नगर की सड़क का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा, लेकिन आने वाली पीढी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा प्राप्त करेगी।'

'गुलामी का प्रतिनिधित्व करती थी मुगल रोड'


आगरा नगर निगम के वार्ड संख्या 75 से पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह महाराज अग्रसेन के अनुयायियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, 'मुगल रोड गुलामी का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन महाराज अग्रसेन का नाम आने वाली पीढियों को प्रेरित करेगी।'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर