UP News: 'मुगल रोड' से लेकर 'सुल्तानगंज की पुलिया' तक... आगरा में मिटाई गईं 'मुगलिया गुलामी' की पहचान

मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी। सडक़ का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।

Pankaj Kumar | Published : Nov 26, 2021 3:02 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) शहर में मुगल रोड का नाम बदलकर 'महाराजा अग्रसेन रोड' (Maharaj Agrasen Road) कर दिया गया है। आगरा के महापौर नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क के निकटवर्ती इलाके 'कमला नगर' में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है। जैन ने बताया कि गुरुवार को ही शहर के 'सुल्तानगंज की पुलिया' का नाम बदलकर 'विकल चौक' किया गया है।

महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी। जैन ने बताया, 'सडक़ का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।' जैन ने कहा कि 'हमें नहीं पता कि विकल चौक से कमला नगर की सड़क का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा, लेकिन आने वाली पीढी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा प्राप्त करेगी।'

'गुलामी का प्रतिनिधित्व करती थी मुगल रोड'


आगरा नगर निगम के वार्ड संख्या 75 से पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह महाराज अग्रसेन के अनुयायियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, 'मुगल रोड गुलामी का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन महाराज अग्रसेन का नाम आने वाली पीढियों को प्रेरित करेगी।'

Read more Articles on
Share this article
click me!