गाजीपुर में पकड़े गए अनोखे चोर, खाना खाकर देते थे वारदात को अंजाम

खानपुर पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो किसी बारात में जाकर पहले वहां छककर भोजन करते थे और फिर मौका देखकर किसी का वाहन उड़ा देते थे। पूछताछ के बाद दोनों के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। फिर उन्हें जेल भेज दिया गया।
 

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में चोरों का गिरोह तेजी से सक्रीय है। ऐसे में चोरी करने के नए-नए तरीके भी सामने आते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं। इसी सिलसिले में खानपुर पुलिस ने दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो किसी बारात में जाकर पहले वहां छककर भोजन करते थे और फिर मौका देखकर किसी का वाहन उड़ा देते थे। पूछताछ के बाद दोनों के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। फिर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
दारोगा रतन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बिहारीगंज चौराहे से बीते मंगलवार की देर शाम पुलिस बल को देख दो बाइक सवार युवक पगडंडियों की ओर बाइक घुमाकर जाने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। 

Latest Videos

पकड़े गए खानपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र शंभु और सैदपुर क्षेत्र के लूढीपुर निवासी मनीष कुमार पुत्र रामदुलार ने बताया कि हमलोग बिना निमंत्रण के भीड़भाड़ वाली बारात में शामिल होकर छक कर खाना खाते हैं और मौका देख किसी मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाते हैं। यह मोटरसाइकिल दो वर्ष पूर्व दरवेपुर गांव में एक शादी समारोह से उड़ाया था, जिसका नंबर प्लेट बदलकर हम लोग इसे गैर जनपदों में जाकर बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नंबर प्लेट और चेचिस के नंबर में विसंगति पाये जाने पर इसके मूल मालिक का पता लगाया गया। वाराणसी जिले के नादी निवासी अवधेश यादव ने दो वर्ष पूर्व बाइक चोरी की शिकायत खानपुर थाने में दर्ज करायी थी। उसी आधार पर इन युवकों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार