गोरखपुर की इलेक्ट्रॉनिक बस कड़कड़ाती धूप में सवारियों को करा रहीं राहत की सफर

Published : Jun 22, 2022, 12:32 PM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 12:33 PM IST
गोरखपुर की इलेक्ट्रॉनिक बस कड़कड़ाती धूप में सवारियों को करा रहीं राहत की सफर

सार

वहीं बता दें कि 10 और इलेक्ट्रॉनिक बसें अभी लोगों को और इंतजार करवाएंगी। ना तो उनका रजिस्ट्रेशन हो सका है।  ना ही रूठ फाइनल है। ऐसे में 15 जून से गोरखपुर पहुंची बसों में सफर करने के लिए गोरखपुर के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आरटीओ में इन बसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीएसआरटीसी रूट सर्वे करेगा इसके बाद बसें चलेंगी। फिलहाल बसे महेसरा बस डिपो में खड़ी है।

रजत भट्ट, गोरखपुर

जहां कड़कती धूप से लोग परेशान हैं। वहीं गोरखपुर में इलेक्ट्रॉनिक बसें काफी राहत दे रही हैं। आपको बता दे 28 अक्टूबर को गोरखपुर में 15 इलेक्ट्रॉनिक बसें लाई गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाकर लोगों के लिए इसकी सेवा शुरू करवा दी। हालांकि कुल 25 बसें लानी थी जो कि 10 बसे बाद में लाई गई। वही कड़कती धूप में जहां लोग काफी परेशान भी दिख रहे हैं। लेकिन वही यह इलेक्ट्रॉनिक बसें लोगों को काफी राहत भारी सफर दे रही है।

10 इलेक्ट्रॉनिक बसें रजिस्ट्रेशन और रूट सर्वे में अभी भी है फंसी
वहीं बता दें कि10 और इलेक्ट्रॉनिक बसें अभी लोगों को और इंतजार करवाएंगी। ना तो उनका रजिस्ट्रेशन हो सका है।  ना ही रूठ फाइनल है। ऐसे में 15 जून से गोरखपुर पहुंची बसों में सफर करने के लिए गोरखपुर के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। आरटीओ में इन बसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीएसआरटीसी रूट सर्वे करेगा इसके बाद बसें चलेंगी। फिलहाल बसे महेसरा बस डिपो में खड़ी है।

फिलहाल सिटी में 15 इलेक्ट्रॉनिक बसे, किलोमीटर के हिसाब से पैसे लेकर दे रही हैं सेवा
वहींं आपको बता दें अभी सिटी में 15 इलेक्ट्रॉनिक बस हैं। सवारियों से किलोमीटर के हिसाब से पैसे लेकर सेवा दे रही हैं। हालांकि गोरखपुर में पाँल्युशन फ्री एनवायरनमेंट के लिए गवर्नमेंट ने गोरखपुर को भी इलेक्ट्रॉनिक बस की सौगात दी है। हालांकि की जो 15 बसें सड़क पर दौड़ रही हैं। उससे कमाई भी हो रही है। उसी को देखते हुए और बसें चलाने का निर्णय लिया गया वही 15 जून को 10 बसे आ गई लेकिन अभी भी रजिस्ट्रेशन रूट सर्वे में फंसे होने के कारण यह। बसें सड़क पर नहीं दौड़ रही हैं। हालांकि इन बसों को सड़क पर दौड़ाने के लिए तेजी से प्रयास हो रहा है। जल्दी ही आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। फिर रूट सर्वे होने के बाद। इन बसों को भी सड़क पर दौड़ाया जाएगा।

गंगा की कटान रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, बाढ़ की समस्या से निजात दिलाएगा जिओ बैग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द