गंगा की कटान रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, बाढ़ की समस्या से निजात दिलाएगा जिओ बैग

जिओ बैग  रविदास नगर के सामने होने वाले कटाने स्थल पर डाले गए हैं, जिससे की गंगा में बाढ़ का पानी कटान ना कर सके और आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और काम सिंचाई विभाग के द्वारा तेजी से किया जा रहा है, डीएम रवींद्र कुमार ने दावा करते हुए कहा की बाढ़ आने से पहले वहां पर पूरी तरीके से काम हो जाएगा, बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है । 

/ Updated: Jun 22 2022, 12:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: गंगा में बाढ़ आने से पहले कटान रोकने के लिये सिंचाई विभाग ने रविदास नगर मोहल्ले के सामने कटान रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है, सिंचाई विभाग की देख रेख में जिओ बैग लगाने का कार्य किया जा रहा है, आपको बता दें की जिओ बैग  रविदास नगर के सामने होने वाले कटाने स्थल पर डाले गए हैं, जिससे की गंगा में बाढ़ का पानी कटान ना कर सके और आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और काम सिंचाई विभाग के द्वारा तेजी से किया जा रहा है, डीएम रवींद्र कुमार ने दावा करते हुए कहा की बाढ़ आने से पहले वहां पर पूरी तरीके से काम हो जाएगा, बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है । 

उन्नाव में जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम ने बाढ़ की कटान से होने वाले नुकसान के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, आपको बता दें कि उन्नाव सदर क्षेत्र के गंगा किनारे बसे रविदास नगर में सबसे ज्यादा कटान होता है, जिसको लेकर 2 साल पहले जिओ बैग लगाकर वहां सुरक्षा की गई थी लेकिन डीएम ने निरीक्षण के दौरान बैगों को फटा पाया। जिसके बाद डीएम ने शासन स्तर पर सिंचाई विभाग सचिव से बात कराया। जिसके बाद अब एक बार फिर से बैग लगाने का काम किया जा रहा है। आपको बता दें की बाढ़ के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों में तेजी से कटान होता है और बाढ़ की वजह से मकान भी गिर चुके हैं । वहीं आपको बता दें की रविदास नगर बस्ती के सामने कटान रोकने के लिये उन्नाव शारदा नहर सिंचाई खंड तेजी से काम कर रहा है, यहां कटान क्षेत्र में तीन सौ मीटर तक जिओ बैग लगाए जाने हैं और पहले बालू भरी बोरियां लगाई जा रही हैं । जिसके बाद जिओ बैग डाले जा रहे हैं क्योंकि बाढ़ आने के पहले काम पूरा करना सिंचाई के लिए बड़ा काम है। आपको बता दें की पूर्व के  में बाढ़ की चपेट में कई घर आ चुके हैं । वहीं कटान की चपेट में आकर मकान भी धराशायी पूर्व में हो चुके हैं लेकिन पूर्व के बाढ़ पीड़ित अभी भी उस सरकारी मदद से मरहूम हैं जो उन्हें देने का वादा किया गया था । स्थानीय निवासी शिबा ने बताया की मेरी बहुत दिक्कत 3 साल से बहुत परेशान हैं, बाढ़ मे मेरा जब से मेरा घर गिरा है हम किराए पर रह रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे हैं  हम तब से बहुत परेशान हैं, जिंदगी काट रहे हैं । वहीं रियाज ने बताया कि  पहले कटान होती थी जिओ बैक पड़ने से राहत मिलेगी पहले बहुत कटान होती थी बाढ़ की वजह से घर चले जाते थे, जिओ बैग से पूरी राहत मिलेगी।