हिंदू रीति-रिवाज से हुई कुत्ता और कुतिया की शादी, 500 लोगों की हुई दावत

Published : Jun 06, 2022, 10:57 AM IST
हिंदू रीति-रिवाज से हुई कुत्ता और कुतिया की शादी, 500 लोगों की हुई दावत

सार

मनासर बाबा शिव मंदिर सौंखर के महंत द्वारिका दास और बजरंगबली मंदिर परछछ के महंत अर्जुन दास ने अपने पालतू कुत्ते कल्लू और कुतिया भूरी की शादी कराकर खुद को एक-दूसरे का समधी बताया। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रस्में निभाई गईं। बाकायदा बरात की निकासी, द्वारचार, भांवरे, कलेवा और विदाई भी हुई।

हमीरपुर: रविवार को हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। कल्लू और भूरी की शादी की अनोखी शादी के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान हो रहा है। दरअसल पूरे रीति-रिवाज के  कुत्ते और कुत्तिया की शादी कराई गई है। 

हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार निभाई गईं रस्में
मनासर बाबा शिव मंदिर सौंखर के महंत द्वारिका दास और बजरंगबली मंदिर परछछ के महंत अर्जुन दास ने अपने पालतू कुत्ते कल्लू और कुतिया भूरी की शादी कराकर खुद को एक-दूसरे का समधी बताया। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रस्में निभाई गईं। बाकायदा बरात की निकासी, द्वारचार, भांवरे, कलेवा और विदाई भी हुई।

सौंखर एवं सिमनौड़ी गांव के बीहड़ में मनासर बाबा शिव मंदिर है। यहां के महंत स्वामी द्वारिका दास महाराज हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कल्लू का विवाह मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज की पालतू कुतिया भूरी के संग तय की थी। 

शादी के लिए छपवाए गए कार्ड
शादी शुभ मुहूर्त पर रविवार को हुई। दोनों महंतों ने अपने शिष्यों, शुभचिंतकों को कार्ड भेजकर विवाह समारोह में बुलाया। बरात मनासर बाबा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली। सौंखर गांव की गलियों में भ्रमण करके धूमधाम से निकासी कराई गई। इसके बाद मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव में बजरंगबली मंदिर के महंत ने बरात की अगवानी की। 

बारात में 500 लोग हुए शामिल
द्वारचार, चढ़ावा, भांवरों, कलेवा की रस्म पूरी कराकर बरात को ससम्मान विदा किया। दोनों को चांदी के जेवरात भी पहनाए गए। बरातियों के लिए कई तरह के व्यंजन तैयार कराए गए। बरात में दोनों पक्षों से तकरीबन 500 लोग शामिल हुए। महंत द्वारिका दास ने बताया, बचपन से पाला है तो अब कुत्ता हमारे परिवार का सदस्य है। समाज को एक संदेश है कि सभी जीवों का महत्व है, जिनसे हमारे आत्मीय संबंध बन जाते हैं। वहीं, महंत अर्जुन दास ने कहा कि द्वारिका दास से उनकी काफी पुरानी मित्रता है। अब मित्रता को रिश्तेदारी में बदलने के लिए हमारा परिवार तो है नहीं। बस इन्हीं जीवों को बचपन से पाला। दोनों जीवों का विवाह करा मित्रता को रिश्ते में बदलकर समधी बन गए हैं।

कानपुर हिंसा के बाद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी भी खंगाल रही पुलिस, बोतलों में आए पेट्रोल का लगाया जा रहा पता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए