बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश का विवादित बयान, कहा- बहुत दिन हो गया सबका साथ, सबका विकास, अब...

Published : May 05, 2022, 11:51 AM ISTUpdated : May 05, 2022, 12:27 PM IST
बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश का विवादित बयान, कहा- बहुत दिन हो गया सबका साथ, सबका विकास, अब...

सार

हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विवादित बयान दिया है। उन्होने कहा कि जिसका खाओ, उसका बजाओ। इसी के साथ उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के नारे की जगह दूसरा नारा दिया है।

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वो अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते थे।  दरअसल श्याम प्रकाश विधानसभा क्षेत्र के भड़ायल ड्रेन पुल निर्माण के शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे वहां पर मौजूद जनता के बीच उन्होंने अपने बयान में जनता से कहा कि 'जिसका खाया करो उसका बजाया करो, नमक हरामी ना करना, इस बार तो एक काम करा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना'।

विधायक ने क्या कहा
विधायक श्याम प्रकाश सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और अपने बड़बोले बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। श्याम प्रकाश ने कहा कि 'विकास से लोगों का विश्वास ही उठ गया गया है। ऐसा काम न करना वरना कोई काम नहीं कराएगा, कोई सड़क नहीं बनवाएगा। आप लोग अब नमक हराम मत बनियेगा। जैसे कि अब बीजेपी में आ गए पहले लोग भाग रहे थे, उनकी तरह नमक हराम ना बनियेगा। काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है और हम आज के दिन आपसे यही निवेदन करना चाहते हैं कि जिसका खाओ उसका बजाओ'।

जो हमारे साथ नहीं-हम उसके साथ नहीं-विधायक
विधायक श्याम किशोर ने कहा, हम भी बहुत साफ कहते हैं कि हमने तो पुल बनवा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद कहना। जो भी काम बताना वह काम करवा देंगे क्योंकि हमें भी देखना है कि अगला चुनाव जो लोकसभा का आएगा उसमें सलेमपुर वाले कितनी वफादारी निभाते हैं। एक हाथ से ताली नहीं बजती है बहुत दिन एक हाथ से ताली बज गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अब यह नारा बदलेगा और होगा जो हमारे साथ, हम उसके साथ, जो हमारे साथ नहीं- हम उसके साथ नहीं। जो भारतीय जनता पार्टी का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं'।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा