बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश का विवादित बयान, कहा- बहुत दिन हो गया सबका साथ, सबका विकास, अब...

हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विवादित बयान दिया है। उन्होने कहा कि जिसका खाओ, उसका बजाओ। इसी के साथ उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के नारे की जगह दूसरा नारा दिया है।

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वो अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते थे।  दरअसल श्याम प्रकाश विधानसभा क्षेत्र के भड़ायल ड्रेन पुल निर्माण के शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे वहां पर मौजूद जनता के बीच उन्होंने अपने बयान में जनता से कहा कि 'जिसका खाया करो उसका बजाया करो, नमक हरामी ना करना, इस बार तो एक काम करा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना'।

विधायक ने क्या कहा
विधायक श्याम प्रकाश सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और अपने बड़बोले बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। श्याम प्रकाश ने कहा कि 'विकास से लोगों का विश्वास ही उठ गया गया है। ऐसा काम न करना वरना कोई काम नहीं कराएगा, कोई सड़क नहीं बनवाएगा। आप लोग अब नमक हराम मत बनियेगा। जैसे कि अब बीजेपी में आ गए पहले लोग भाग रहे थे, उनकी तरह नमक हराम ना बनियेगा। काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है और हम आज के दिन आपसे यही निवेदन करना चाहते हैं कि जिसका खाओ उसका बजाओ'।

Latest Videos

जो हमारे साथ नहीं-हम उसके साथ नहीं-विधायक
विधायक श्याम किशोर ने कहा, हम भी बहुत साफ कहते हैं कि हमने तो पुल बनवा दिया है, अगला काम अगले चुनाव के बाद कहना। जो भी काम बताना वह काम करवा देंगे क्योंकि हमें भी देखना है कि अगला चुनाव जो लोकसभा का आएगा उसमें सलेमपुर वाले कितनी वफादारी निभाते हैं। एक हाथ से ताली नहीं बजती है बहुत दिन एक हाथ से ताली बज गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अब यह नारा बदलेगा और होगा जो हमारे साथ, हम उसके साथ, जो हमारे साथ नहीं- हम उसके साथ नहीं। जो भारतीय जनता पार्टी का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं'।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग