रिश्ते हुए शर्मसार: हरदोई में देवर की शर्मनाक हरकत सुन दंग रह गए पुलिसकर्मी, अपनी भाभी को बनाया शिकार

शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती ने बताया कि 13 दिसंबर को उसकी शादी रेलवेगंज के प्रियांशु गुप्ता के साथ हुई थी। उसे पता चल गया कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस बात का फायदा उठाकर उसका देवर अजीत आए दिन उसके साथ जबरदस्ती करता था। 

हरदोई: रिश्तों की सारी हदों को पार कर दने वाली घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची बेटी की कहानी सुनकर सभी लोग दंग रह गए। पति के शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से देवर ने मौके का फायदा उठाने की कोशिश की। और उसके साथ जबरदस्ती भी की। ससुराल वालों पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता को अपरना दर्द बयां करने एसपी के पास पहुंचना पड़ा। पीड़िता ने ससुराल वालों पर जान से मारने का भी आरोप लगाया है। साथ ही बड़ी मुश्किल से जान बचाकर निकल पाने की बात कही है। 

ससुराल वालों ने की जान से मारने की कोशिश
शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती ने बताया कि 13 दिसंबर को उसकी शादी रेलवेगंज के प्रियांशु गुप्ता के साथ हुई थी। उसे पता चल गया कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस बात का फायदा उठाकर उसका देवर अजीत आए दिन उसके साथ जबरदस्ती करता था। 14 जून की रात देवर नशे में घर आया और उसने खाना देने को कहा। वह खाना निकाल रही थी तभी देवर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, उसके शोर मचाने पर सास और ससुर आ गए, उन्होंने बेटे को डांटने के बजाए उसे ही मारने की साजिश रचने लगे और गर्म प्रेस उसके हाथों पर लगा कर उसको जलाया।

Latest Videos

पीड़िता ने भागकर बचाई जान
आरोप है कि ससुरालीजन उसे फंदे पर लटकाने के लिए फंदा तैयार कर रहे थे। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, शहर कोतवाल को जांच सौंपी गई है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

नोएडा: जमीन पर तड़पता रहा मरीज, परिजन अस्पताल प्रशासन से मांगते रहे एंबुलेंस, आखिरकार एक और मरीज ने तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM