सरकारी स्कूल में तिरंगे झंडे के लिए बच्चों से मांगे जा रहे रुपए, अखिलेश यादव ने शेयर किया चौकाने वाला वीडियो

Published : Aug 06, 2022, 05:56 PM IST
सरकारी स्कूल में तिरंगे झंडे के लिए बच्चों से मांगे जा रहे रुपए, अखिलेश यादव ने शेयर किया चौकाने वाला वीडियो

सार

वीडियो हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बुढाईच का बताया जा रहा है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार माइक से बच्चों से 15 अगस्त मनाने को 15-15 रुपये मांग रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का और शासन सभी का यह आदेश है। 

हाथरस: सरकारी स्कूल में टीचरों के कारनामे के कई मामले सामने आ रहे हैं। कभी बच्चों से झाडू लगवाया जाता हो तो कभी बच्चों को बुरी तरह पीटा जाता है। एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां टीचर तिरंगा झंडे के लिए बच्चों से पैसा मांगता दिखाई पड़ रहा है। हाथरस में एक सरकारी विद्यालय के अध्यापक का छात्र छात्राओं से तिरंगे झंडे के नाम पर 15-15 रुपये मांगने का वीडियो सामने आया है। मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि पूरा देश इस समय आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहा है। 

15 अगस्त को मनाया जाएगा आजादी का महोत्सव 
वीडियो हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बुढाईच का बताया जा रहा है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार माइक से बच्चों से 15 अगस्त मनाने को 15-15 रुपये मांग रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का और शासन सभी का यह आदेश है कि 15 अगस्त को आजादी का महोत्सव मनाना है और सभी बच्चों को अपने घर से झंडे के लिए 15-15 रुपये लेकर आने हैं।

टीचर ने झंडे के लिए मांगे 15-15 रुपए
मीटिंग में एबीएसए ने बीआरसी ने बताया था कि सभी बच्चों को 15-15 रुपये लेकर आने हैं। मां-बाप से झगड़ा नहीं करना है, अगर वो पैसे देते हैं तो ठीक, नहीं देते हैं तो कोई बात नहीं। प्लास्टिक का झंडा नहीं लाना है, 15 रुपये नहीं लाते हो तो स्वयं कपड़े का झंडा खरीद सकते हो।

आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी
खण्ड शिक्षा अधिकारी सहपऊ शुभम सरोज ने इस मामले में अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि बीइओ जांच कर रहे हैं, उन्होंने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

गोरखपुर: ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्राइवेट ठेकेदारों की गुडंई जारी, बुलडोजर चढ़ा देने की दी धमकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!