नए साल और क्रिसमस पर लम्बी वेकेशन होती है।जिसके चलते बहुत से लोग अलग-अलग टुरिस्ट स्पॉट पर परिवार के साथ घूमने जाते हैं।इसी को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने क्रिसमस और नए साल पर यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है।आईआरसीटीसी ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे के साथ कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
लखनऊ। यात्रीगण कृपया ध्यान दें भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्परेशन आने वाले नए साल और क्रिसमस के मौक़े पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहे हैं।ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों में एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाएँगी।अगर आप भी नए साल या क्रिसमस पर यात्रा का विचार कर रहे हैं।तो आपको ट्रेनों के साथ पैकेज और रूट और टाइम टेबल की जानकारी होनी चाहिए।क्यूँकि हो सकता है कि,इन स्पेशल ट्रेन के मदद से आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
नए साल और क्रिसमस पर लम्बी वेकेशन होती है।जिसके चलते बहुत से लोग अलग-अलग टुरिस्ट स्पॉट पर परिवार के साथ घूमने जाते हैं।इसी को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने क्रिसमस और नए साल पर यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है।आईआरसीटीसी ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे के साथ कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार,20 नवंबर,2021 से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
ट्रेनों का पैकेज और रूट यहाँ देखे
लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग व मावलिननांग गांव की यात्रा के लिए पांच रात व छह दिन का टूर 11 से 16 दिसंबर और 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगा। इस पैकेज में शिलांग में स्थानीय भ्रमण, चेरापूंजी में एलिफेंट फॉल्स, वाकाबा फॉल्स, मॉस्मई गुफाए, सेवेन सिस्टर फॉल्स, नोहकलिकई वाटर फॉल्स, एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावलिननांग गांव में लिविंग रूट ब्रिज, अकासिया प्लांटेशन की सैर करायी जाएगी।
इसके अलावा गुवाहाटी में डान बॉस्को म्यूजियम, उमियम झील (बाडा पानीं), कामाख्या मंदिर, कलाक्षेत्र व बालाजी मंदिर के भी दर्शन आइआरसीटीसी कराएगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से गुवाहाटी व वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट से होगी। इस पैकेज में हवाई सफर के साथ डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने,भारतीय खाना की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति प्रति व्यक्ति 33,100 रुपये और तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,500 रुपये होगा।
पैकेज जानकारी या बुकिंग के यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं
गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय के अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी हो सकती है। वहीं आइआरसीटीसी के लखनऊ के नंबर 8287930911, कानपुर में 8287930934/ 8287930932, गोरखपुर में 8595924273/8595924297, वाराणसी के 8595924274/8287930939, झांसी के 8287930933/8595924300, प्रयागराज के 8287930932/7081586383, झांसी के 8287930933/8595924300 और आगरा के नंबर 8595924302 पर पैकेज की जानकारी व बुकिंग के लिए संपर्क किया जा सकता है।