शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखने वाले पेंटर को मिले थे 300 रुपए, भाजयुमो नेता के खिलाफ एफआईआर

जालौन में शहर के सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों का नाम लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि इस काम के लिए उसको तीन सौ रुपए दिए गए हैं। वहीं मामले में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। 

Ashish Mishra | Published : May 25, 2022 6:58 AM IST / Updated: May 25 2022, 01:22 PM IST

जालौन: शहर के सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करने के मामले में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि इस काम के लिए उसको तीन सौ रुपए दिए गए हैं।

इन जगाहों पर लिखा गया मुगल शासकों के नाम
सोमवार रात उरई शहर के सात सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिख दिए गए। किसी शौचालय पर बाबर, किसी में हुमायूं तो किसी में अकबर और औरंगजेब लिखा था। जिन सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखे हैं, उनमें से एक जालौन रोड पर है, एक कोतवाली के समीप है, दो शौचालय मोहल्ला रामनगर में, एक राठ रोड पर, एक राजेंद्र नगर और एक कोंच रोड पर। 

Latest Videos

भाजपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया था शेयर
आरोप है कि इसका वीडियो बनाकर भाजपा कार्यकर्ता कपिल तोमर ने उसे अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर भर में सनसनी फैल गई। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही इस तरह की हरकत पर नाराजगी प्रकट की।

कपिल तोमर की अब तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कपिल के कहने पर अवनीश ने शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखे थे। एसपी रवि कुमार ने बताया कि वीडियो पोस्ट करने वाले कपिल तोमर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने नगर पालिका प्रशासन को शौचालयों से विवादित पेंटिंग मिटाने का निर्देश दिया। शहर के सातों सुलभ शौचालय पर मुगल शासकों के नामों पर पेंट कराने के बाद नगर पालिका के कर अधिकारी गणेश प्रसाद अहिरवार ने उरई कोतवाली में मंगलवार को दमरास निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल तोमर के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने पेंटर अवनीश कुमार श्रीवास निवासी बम्हौरी को भी गिरफ्तार किया है।

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश नहीं हुआ जारी, खाद्य आयुक्त ने दी अहम जानकारी

राशन कार्ड वापस करते हुए सराकारी अध्यापक ने बताई बड़ी वजह, लोगों को सता रहा रिकवरी का डर

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma