कन्नौज: पहली कक्षा की छात्रा कृति ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई का उठाया मुद्दा

Published : Aug 01, 2022, 09:57 AM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 01:04 PM IST
कन्नौज: पहली कक्षा की छात्रा कृति ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई का उठाया मुद्दा

सार

छिबरामऊ कस्बे की कृति ने लिखा- 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। '

कन्नौज: पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची कृति चर्चा का विषय बनी हुई है। बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते अब तक आपने युवाओं और बुजुर्गों को जरूर सुना होगा लेकिन इस बार  छह साल की बच्ची ने महंगाई को लेकर आवाज उठाई है। सरकार अक्सर बेटियों को पढ़ाने की बात करती है लेकिन इतनी मंहगाई में बेटीयों का पढ़ना भी एक बड़ी चुनौती है।   

'पेंसिल मांगने पर मां मारती है'
छह साल की कृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही 'कठिनाई' के बारे में बताया है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की कृति ने लिखा- 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। '

सोशल मीडिया पर पत्र हो रहा वायरल
हिंदी में लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची के पिता विशाल दुबे ने बताया कि, "यह मेरी बेटी की 'मन की बात' है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा। "

इस मामले को लेकर छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने  कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे। 

यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ- कानपुर के पुलिस कमिश्नर बदले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड
गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता