सार
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कोर्रिया निवासी मोहित सिंह 36 वर्ष परिवहन निगम में संविदा पर चालक था। उसकी पहली पत्नी पूजा की करीब दो वर्ष पहले मौत हो गई। पहली पत्नी का एक चार वर्ष का बेटा शिवा और दो वर्ष की बेटी सृष्टि ढाई वर्ष है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश में दंपत्ति के बीच में विवाद के कई मामले सामने आते रहते हैं। कभी-कभी तो बढ़ते विवाद के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के कोर्रिया से आया है। जहां दंपत्ति के बीच में विवाद चलते पहले पत्नी ने दुपट्टा से फंदा लगाकर जान दे दी। बाद में पति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया।
पहली पत्नी के बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कोर्रिया निवासी मोहित सिंह 36 वर्ष परिवहन निगम में संविदा पर चालक था। उसकी पहली पत्नी पूजा की करीब दो वर्ष पहले मौत हो गई। पहली पत्नी का एक चार वर्ष का बेटा शिवा और दो वर्ष की बेटी सृष्टि ढाई वर्ष है। लगभग एक वर्ष पहले मोहित ने लोनार थाने के महरेपुर निवासी विष्णु सिंह की बेटी अंजलि के साथ की थी। दोनों बच्चों को लेकर मोहित और अंजलि के बीच आए दिन घरेलू कलह होती थी। शनिवार देर रात जब वह ड्यूटी से लौटा तो अंजलि ने दोनों बच्चों के साथ रहने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में काफी कहासुनी हुई। इससे क्षुब्ध होकर उसने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।
अंजलि का शव फंदे से लटका देख जोर-जोर से रोने लगे बच्चे
पत्नी का शव लटका देख मोहित ने भी गांव से कुछ दूरी पर निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच काफी तेज आवाज में कहा सुनी हुई थी। मोहित के घर से निकलने व अंजलि का शव फंदा पर लटका देख दोनों बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। इससे कुछ पड़ोसी घर में पहुंच गए और कुछ रेलवे लाइन की तरफ। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और अंजली के मायके वाले वाले पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में काफी बवाल किया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
मृतका के भाई ने पुलिस के सामने की मारपीट
ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी पर मृतका अंजलि का भाई अरुण सिंह साथियों के साथ रात में ही पहुंचा। जहां अरुण और उसके साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में पड़ोसियों से उनके घरों में घुसकर मारपीट की। घटना की सूचना पर पहुंचे मोहित के बहनोई उत्तम सिंह निवासी बसेलिया थाना पाली की काफी पिटाई कर दी।
एसपी व एएसपी मौके पर पहुंचे
अंजलि के मायके वालों के बवाल करने की सूचना पर मोहित सिंह के परिजन के साथ ही ग्रामीणों में भी तनाव फैल गया। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने मोहित के घर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि इस तरह कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सपा ने लगाया यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप, अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर साधा निशाना