आईसीएससी बोर्ड 10वीं की टॉपर अनिका ने बताया सफलता का राज, कहा- इन बातों का जरूर करें पालन

Published : Jul 18, 2022, 11:25 AM IST
आईसीएससी बोर्ड 10वीं की टॉपर अनिका ने बताया सफलता का राज, कहा- इन बातों का जरूर करें पालन

सार

अनिका ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। उनके मुताबिक यह सफलता रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई के चलते मिली है। परीक्षा से पहले 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती रही। अनिका का कहना है कि टॉप करने की उम्मीद थी लेकिन देश में टॉप करूंगी, यह नहीं सोचा था। 

कानपुर: बीते रविवार को आईसीएससी बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए। इसको लेकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। टॉप-3 पोजिशन में 110 छात्र- छात्राओं ने जगह बनाई है। पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे हैं। इन चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर हैं। आईसीएसई (10वीं) में देशभर में टॉप करने वाली शीलिंग हाउस स्कूल की अनिका गुप्ता अपने बाबा और माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह 12वीं के साथ नीट की तैयारियों में भी जुटी हैं। 

रोज 5 से 6 घंटे की करती थी पढ़ाई
अनिका ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। उनके मुताबिक यह सफलता रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई के चलते मिली है। परीक्षा से पहले 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती रही। अनिका का कहना है कि टॉप करने की उम्मीद थी लेकिन देश में टॉप करूंगी, यह नहीं सोचा था। उन्होंने दो टर्म की परीक्षा प्रणाली को बेहतर बताया। अनिका के पहले टर्म में 100 फीसदी अंक थे। टॉपर ने ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छा विकल्प बताया पर ऑफलाइन पढ़ाई को जरूरी बताया।

कानपुर के सिविल लाइंस स्थित आनंद ऐश्वर्य अपार्टमेंट में रहने वाली अनिका के पिता डॉ. सौरभ गुप्ता ईएनटी विशेषज्ञ और मां डॉ. वंदना अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट हैं। बाबा डॉ. केसी गुप्ता और दादी सरोज हैं। अनिका की छोटी बहन रिषिका भी शीलिंग हाउस में कक्षा पांच की छात्रा है। अनिका ने कहा कि हार्डवर्क के साथ शिक्षकों के बताए निर्देशों को समझते हुए सफलता मिली है। विज्ञान के लिए कोचिंग भी की थी। अंग्रेजी में 99 के अलावा सभी विषयों में पूरे 100 अंक मिले हैं।
 
अनिका ने स्कूल कभी बंक न करने की दी सलाह
अनिका का कहना है कि पढ़ाई के समय अपनी गलतियों को पकड़ें और सुधारें। स्कूल कभी बंक नहीं करना चाहिए। वह डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती हैं। पेंटिंग करना और किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। उनका कहना है कि दो टर्म में परीक्षा होने से कोर्स आधा हो गया और तैयारी करना आसान रहा।

ICSE 10th Result 2022 : डॉक्टर बनना चाहती हैं ऑल इंडिया टॉपर अनिका गुप्ता, बताया कैसे बनी नंबर-1

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर