आईसीएससी बोर्ड 10वीं की टॉपर अनिका ने बताया सफलता का राज, कहा- इन बातों का जरूर करें पालन

अनिका ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। उनके मुताबिक यह सफलता रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई के चलते मिली है। परीक्षा से पहले 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती रही। अनिका का कहना है कि टॉप करने की उम्मीद थी लेकिन देश में टॉप करूंगी, यह नहीं सोचा था। 

कानपुर: बीते रविवार को आईसीएससी बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए। इसको लेकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। टॉप-3 पोजिशन में 110 छात्र- छात्राओं ने जगह बनाई है। पहली पोजीशन पर देश भर से 4 बच्चे हैं। इन चारों बच्चों के 500 में 499 नंबर हैं। आईसीएसई (10वीं) में देशभर में टॉप करने वाली शीलिंग हाउस स्कूल की अनिका गुप्ता अपने बाबा और माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह 12वीं के साथ नीट की तैयारियों में भी जुटी हैं। 

रोज 5 से 6 घंटे की करती थी पढ़ाई
अनिका ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए हैं। उनके मुताबिक यह सफलता रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई के चलते मिली है। परीक्षा से पहले 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती रही। अनिका का कहना है कि टॉप करने की उम्मीद थी लेकिन देश में टॉप करूंगी, यह नहीं सोचा था। उन्होंने दो टर्म की परीक्षा प्रणाली को बेहतर बताया। अनिका के पहले टर्म में 100 फीसदी अंक थे। टॉपर ने ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छा विकल्प बताया पर ऑफलाइन पढ़ाई को जरूरी बताया।

Latest Videos

कानपुर के सिविल लाइंस स्थित आनंद ऐश्वर्य अपार्टमेंट में रहने वाली अनिका के पिता डॉ. सौरभ गुप्ता ईएनटी विशेषज्ञ और मां डॉ. वंदना अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट हैं। बाबा डॉ. केसी गुप्ता और दादी सरोज हैं। अनिका की छोटी बहन रिषिका भी शीलिंग हाउस में कक्षा पांच की छात्रा है। अनिका ने कहा कि हार्डवर्क के साथ शिक्षकों के बताए निर्देशों को समझते हुए सफलता मिली है। विज्ञान के लिए कोचिंग भी की थी। अंग्रेजी में 99 के अलावा सभी विषयों में पूरे 100 अंक मिले हैं।
 
अनिका ने स्कूल कभी बंक न करने की दी सलाह
अनिका का कहना है कि पढ़ाई के समय अपनी गलतियों को पकड़ें और सुधारें। स्कूल कभी बंक नहीं करना चाहिए। वह डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहती हैं। पेंटिंग करना और किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। उनका कहना है कि दो टर्म में परीक्षा होने से कोर्स आधा हो गया और तैयारी करना आसान रहा।

ICSE 10th Result 2022 : डॉक्टर बनना चाहती हैं ऑल इंडिया टॉपर अनिका गुप्ता, बताया कैसे बनी नंबर-1

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'