कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा

बसपा प्रमुख मायावती ने हमलावर होते हुए कहा क‍ि उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए। इससे पहले अख‍िलेश यादव ने कानपुर में हुई ह‍िंसा के ल‍िए नूपुर शर्मा को ज‍िम्‍मेदार ठ‍हराते हुए वैधान‍िक कदम उठाने की मांग की थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 5:57 AM IST

लखनऊ: नूपुर शर्मा के भाजपा से निष्कासित होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। नूपुर शर्मा के खिलाफ भाजपा के कार्रवाई को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। इसके बाद अब मायावती ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। 

मायावती ने ट्वीट कर लिखी ये बात
बसपा प्रमुख मायावती ने हमलावर होते हुए कहा क‍ि उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए। इससे पहले अख‍िलेश यादव ने कानपुर में हुई ह‍िंसा के ल‍िए नूपुर शर्मा को ज‍िम्‍मेदार ठ‍हराते हुए वैधान‍िक कदम उठाने की मांग की थी।

Latest Videos

बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।

मायावती ने कहा, इतना ही नहीं बल्कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है।

ये था पूरा मामला
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा के ल‍िए अख‍िलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को ज‍िम्‍मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रव‍िवार को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। 

आरोप है कि नूपुर शर्मा ने पिछले महीने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी। कहा जा रहा है कि इन्हीं बयानों के कारण कानपुर में हिंसा भी भड़की थी।

नूपुर शर्मा ने मांगी माफी
बता दें कि पिछले महीने (मई) एक टेलीविजन न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सख्ती दिखाने के चंद घंटे बाद ही भाजपा नेता नूपुर शर्मा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रव‍िवार को भारतीय जनता पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद कर दी थी। इस बीच उन्होंने माफी भी मांगी थी। नूपुर शर्मा ने ट्वीट किया था कि अगर वे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं तो मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं।

हिंदू रीति-रिवाज से हुई कुत्ता और कुतिया की शादी, 500 लोगों की हुई दावत

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh