बाबा के शहर में चलेगा बुलडोज़र, अवैध प्रॉपर्टी को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Published : Jun 06, 2022, 11:19 AM IST
बाबा के शहर में चलेगा बुलडोज़र, अवैध प्रॉपर्टी को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सार

गोरखपुर में नगर निगम की करोड़ों रुपये की जमीन लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमों ने जमीन की पैमाइश कर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी की है।  

गोरखपुर : यूपी सरकार का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बाबा के खुद के शहर में अवैध ज़मीन पर बुलडोज़र चलने की तैयारी है। सरकारी भूमि पर कब्जे के विरुद्ध चल रहे अभियान में कौड़ीराम में परिवहन निगम की भूमि की पैमाइश की गई है। पैमाइश में पता चला कि निगम की 13 डिस्मिल जमीन पर लोगों का अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर लगभग तीन दर्जन छोटे-बड़े मकान बने हुए हैं। राजस्व विभाग व परिवहन निगम की टीम ने लोगों से जमीन छोड़ने को कहा है। वे स्वयं अपना कब्जा नहीं हटाते हैं तो जिला प्रशासन के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि रानीपुर (कौड़ीराम) के आराजी संख्या 177 रकबा 13 डिसमिल राज्य सड़क परिवहन निगम के नाम दर्ज है। परिवहन विभाग ने इस ज़मीन पर रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कराया था। करीब तीन दशक पहले बस स्टेशन को बंद कर दिया गया था। धीरे-धीरे आसपास के लोगों ने ज़मीन पर कब्जा कर लिया है।

वहां की ज़मीन का हुआ लेखाजोखा
बता दें कि राजस्व टीम ने बस स्टेशन की ज़मीन की पैमाइश की है। तीन घंटे तक चली पैमाइश के बाद बस स्टेशन की जमीन का सीमांकन पूरा हुआ। इस दौरान दौरान राजस्व निरीक्षक सुधेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल सुशील कुमार यादव, बृजेश दूबे, प्रभु यादव, आशुतोष पटेल, विवेक कुमार रानू तथा परिवहन निगम से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय, अवर अभियंता राम अभिलाष चौधरी, रमाशंकर पासवान भी उपस्थित थे। 

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए