
कानपुर: हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों की जांच में एसआईटी की टीम जुट गई है। ऐसे में कई भड़काऊ पोस्ट निकल कर सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एसआईटी ने जांच के बाद 9 लोगों पर केस दर्ज किया था। अब भाजपा के युवा विंग के नेता हर्षित श्रीवास्तव की पहली गिरफ्तारी की गई है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद मंगलवार शाम को उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर हर्षित ने शनिवार को लोगों से हनुमान चालिसा पढ़ने के लिए कहा था। हालांकि, पुलिस की सख्ती को देखते हुए सभी को हनुमान चालिसा का पाठ करने का इरादा छोड़ना पड़ा था।
धर्म विशेष के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट
हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कालेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट्विटर अकाउंट का ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी।
सोशल मीडिया को लेकर पुलिस आयुक्त ने की अपील
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई। आनन फानन इसके खिलाफ आइपीसी की धारा 153ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295ए(धार्मिक भावनाएं भड़काना) , 507 और 67 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने लोगों से अपील की है कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे शहर का माहौल खराब हो।
उपद्रवियों के नए पोस्टर होंगे जारी
बवालियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। 50 से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर चौराहों पर चस्पा कराए जा चुके हैं। डीएम ने बताया कि कोई भी बवाल करने वाला नहीं बचेगा। शहरवासी अमन-चैन बनाएं रखे। बवालियों के जल्द ही नए पोस्टर जारी किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।