कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर समेत चार के खिलाफ होगी रासुका की कार्रवाई, पत्थरबाजी के लिए तय हुआ था सौदा

मुख्य आरोपित हयात जफर समेत चार के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई करने के लिए फाइल तैयार कर ली है। तीन और आरोपितों के खिलाफ रासुका की फाइल तैयार कराने के लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 1:59 PM IST / Updated: Jul 15 2022, 07:30 PM IST

कानपुर: बीते तीन जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है। दूसरी तरफ एसआईटी की टीम भी फाइल तैयार करने में जुटी हुई है। मुख्य आरोपित हयात जफर समेत चार के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई करने के लिए फाइल तैयार कर ली है। तीन और आरोपितों के खिलाफ रासुका की फाइल तैयार कराने के लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। 

आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने फाइल की तैयार
कानपुर हिंसा के आरोपियों पर एसआईटी तेजी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान के खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी पूरी कर फाइल तैयार कर ली है। आरोपितों की निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

Latest Videos

रासुका के लिए इन बातों को बनाया आधार
सूत्रों के मुताबिक आरोपित जैसे ही उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल करेंगे, उसी दौरान रासुका की फाइल आगे बढ़ा दी जाएगी। डीएम के आदेश पर रासुका तामील कराया जाएगा। इनके अलावा पुलिस तीन और गिरफ्तार आरोपितों पर रासुका लगाने के लिए फाइल तैयार करने में जुटी है। उनकी जमानत अर्जी दाखिल होने के साथ ही पुलिस उनके खिलाफ भी फाइल आगे बढ़ा देगी। रासुका की फाइल में पुलिस ने लिखा है कि तीन जून को नई सड़क, चमड़ा मंडी, दादामियां चौराहा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे। लोगों में भय था। भीड़ हैरान हो रही थी। सब तरफ से पत्थर चल रहे थे।

हर पत्थरबाज को दिए गए थे हजार रुपये
साथ ही एसआईटी ने जांच में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नुपूर शर्मा के बयान के खिलाफ भड़की हिंसा में हर पत्थरबाज को हजार रुपये और पेट्रोल बम फेंकने वाले को 5000 रुपए प्रति व्यक्ति दिया गया था। एसआईटी ने कहा है कि नई सड़क हिंसा का मुख्य उद्देश्य चन्द्रेश्वर हाता खाली कराना था।

प्रेमी युगल ने कुछ इस तरह से खत्म करी अपनी जीवनलीला, कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'