आरोपी सिपाही राजीव यादव नौबस्ता थाने में तैनात है। इससे पहले भी वह विवादों में रहा है। नौबस्ता मछरिया निवासी विजयाराजे यादव कॉन्स्टेबल राजीव यादव की पत्नी हैं। उन्होंने अपने कॉन्स्टेबल पति राजीव यादव को लखनऊ स्थित एक फ्लैट में किसी गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने का दावा किया है।
कानपुर: यूपी में पुलिसकर्मियों के रंगीन मिजाज के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। बीते दिनों एक आईपीएस की वीडियों खूब वायरल हुआ था। इस बार सिपाही को रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया है। पत्नी ने सिपाही को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने आरोपी सिपाही पति की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं पति की करतूतों का पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोपी पति पर कार्रवाई के लिए पत्नी ने एडिशनल एसपी से शिकायत की है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह है पूरा मामला
आरोपी सिपाही राजीव यादव नौबस्ता थाने में तैनात है। इससे पहले भी वह विवादों में रहा है। नौबस्ता मछरिया निवासी विजयाराजे यादव कॉन्स्टेबल राजीव यादव की पत्नी हैं। उन्होंने अपने कॉन्स्टेबल पति राजीव यादव को लखनऊ स्थित एक फ्लैट में किसी गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पति को गैर महिला के साथ पकड़ने के बाद वहां घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ।
आरोपी सिपाही फर्जी आईडी कार्ड करता रहा उगाही
कॉन्स्टेबल राजीव यादव का एक फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। कॉन्स्टेबल पद पर तैनात राजीव यादव ने उप-निरीक्षक पद का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा रखा है, जो सोशल मीडिया में वायरल है। पत्नी विजयाराजे यादव का आरोप है कि उप-निरीक्षक के फर्जी आईडी कार्ड से राजीव यादव एक साल से उगाही कर रहा है। कॉन्स्टेबल की पत्नी राजे का आरोप है कि पति औरैया का रहने वाला है। दोनों की शादी कई साल पहले परिजनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से की थी, लेकिन जब पति लखनऊ में था तो उसने कई महिलाओ से सम्बन्ध रखने शुरू कर दिए।
डीसीपी साउथ के दफ्तर पहुंची पीड़िता
कॉन्स्टेबल राजीव को गैर महिला के साथ पकड़ने के बाद पत्नी विजयराजे ने नौबस्ता थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब कार्रवाई नही हुई तो पत्नी विजयराजे ने डीसीपी साउथ दफ्तर पहुंचकर अपने कॉन्स्टेबल पति की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है।
यूपी में महफूज नहीं सीएम योगी का फैन यामीन, मस्जिद आने पर जान से मारने की मिली धमकी