19 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई दुष्कर्म की पीड़िता, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

दुबग्गा में पांच मई को जिस 14 साल की किशोरी का दुराचार हुआ था, उसकी सोमवार को घर पर मौत हो गई। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले ही उसे छुट्टी दी गई थी। किशोरी की मौत के बाद घर वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

Ashish Mishra | Published : May 24, 2022 7:27 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यूपी पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। लेकिन लापरवाही बरतने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। रेप पीड़िचा की मौत के बाद परिजानों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

बता दें कि दुबग्गा में पांच मई को जिस 14 साल की किशोरी का दुराचार हुआ था, उसकी सोमवार को घर पर मौत हो गई। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले ही उसे छुट्टी दी गई थी।

Latest Videos

किशोरी की मौत के बाद घर वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। 

परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं पीड़ित परिवार ने दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।

सोशल मीडिया के जरिए की थी दोस्ती
जेहटा, टांडखेड़ा गांव में रहने वाले प्रियांशु यादव की सोशल मीडिया के जरिये किशोरी से दोस्ती हुई थी। पांच मई को प्रियांशु ने किशोरी को मिलने के लिए आम्रपाली योजना में बुलाया। यहां एक प्लॉट में उसके साथ दुराचार किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। पुलिस ने बताया कि किशोरी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे दो दिन पहले छुट्टी दे दी थी। सोमवार सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। 

डॉक्टरों ने बताया गुर्दें की बीमारी का चल रहा था इलाज
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया किरेप पीड़िता का करीब दो साल से गुर्दें की बीमारी का इलाज चल रहा था। समय-समय पर डायलिसिस चल रही थी। रेप के बाद बच्ची को किसी प्रकार की आंतरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई थी। लिहाजा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया था।

ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव लेकर घर आ गये थे। पर, अंतिम संस्कार करने को नहीं राजी हुये। परिवारीजनों ने साफ कह दिया कि जब तक दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आरोप है कि जेहटा गांव के प्रधान राहुल यादव और उनकी मां ने सुलह करने के लिये दबाव बनाने की भी कोशिश की। किशोरी की मौत से गुस्साये परिवारीजनों ने दुबग्गा थाना क्षेत्र में आईआईएम रोड स्थित पॉवर हाउस चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। घर वालों का आरोप है कि प्रियांशु के साथ दो और युवक घटना के समय थे। इन दोनों को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है।

महोबा: बारिश में लापरवाही से भीगे 15 हजार सरकारी चावल के बोरे, जवाब से बच रहे अधिकारी

कलयुगी बेटे ने ले ली मां की जान, मामूली सी बात पर दे दिया बड़ी वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts