पीएमओ से हुई यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के खिलाफ शिकायत, जांच के आदेश

 पीएमओ ने  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मामले की जांच करने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता महेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने विद्वेष की भावना से कई जिलों का भुगतान रोका हुआ है। शिकायतकर्ता ने जांच की मांग की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 12:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लेटर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। अपर मुख्य सचिव के ऊपर लगातार कार्रवाई की तलवार लटक रही है। पहले ट्रांस्फर में हुई गड़बड़ी के बाद अब अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई है।

विद्वेष की भावना से जिले का भुगतान रोकने का आरोप 
मामले में संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मामले की जांच करने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता महेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने विद्वेष की भावना से कई जिलों का भुगतान रोका हुआ है। शिकायतकर्ता ने जांच की मांग की थी। इसके बाद पीएमओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच करने का आदेश दिया है। 

Latest Videos

तबादलों में गड़बड़ी पर सीएम योगी ने लिया था संज्ञान
बीते दिनों उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के तबादलों में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। एसीएस हेल्थ अमित मोहन प्रसाद की अगुवाई में हुए तबादलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिखे गए पत्र के बाद हुई जांच में भयंकर गड़बड़ियां सामने आई हैं इसपर मुख्यमंत्री योगी ने रिपोर्ट तलब की। उन्होंने आदेश दिया है कि सभी रिपोर्ट की सीएस डीएस मिश्र और एसीएस अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी की समीक्षा करेंगे और दो दिन में सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

डिप्टी सीएम ने तबादलों के बाद जताई थी नाराजगी
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के तबादलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सवाल उठाए थे। 30 जून को हुए तबादलों को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से लौटे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 4 जुलाई को तबादलों को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण नीति का पालन न होने की बात कही थी। उन्होंने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से पूरी तबादला सूची विवरण सहित तलब की है। 

फिराजाबादः प्रेग्नेंट को ट्रक ने मारी टक्कर-उड़े चीथड़े, पेट से बाहर आया नवजात, पति को खंरोच नहीं-मासूम जिंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ