International yoga day 2022: सीएम योगी ने किया योगा, कहा- भारत को पीएम मोदी ने दिया ऋषि परंपरा का उपहार

राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया. आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है। भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। इस बार योग मानवता के लिए मनाया जा रहा है। 2 सालों के बाद पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2022 1:15 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 07:58 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्‍य भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।  इस दौरान सीएम से लेकर तमाम मंत्री और पदाधिकारी तक इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास कर रहे। मुख्‍यमंत्री योगी यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटले के साथ राजभवन में योग कर रहे। 

सीएम योगी ने कहा- हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी
राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत मे बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया. आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है। भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए। इस बार योग मानवता के लिए मनाया जा रहा है। 2 सालों के बाद पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो वह अपने आप स्वास्थ्य है। अगर आपका शरीर निरोगी है तो आप धर्म में सफलता पा सकेंगे। योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। हम सौभाग्यशाली है जो आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे है. हमने आजादी तो नहीं देखी, लेकिन 75वें अमृत महोत्सव के साक्षी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 25 करोड़ लोग योगा करेंगे। यूपी मे 75 हज़ार से अधिक जगहों पर योगा का कार्यक्रम हो रहा है। 5 करोड़ से अधिक लोग यूपी मे योगा कर रहे हैं. जितना अच्छा कोविड का प्रबंधन भारत मे रहा वो दुनिया में कहीं नहीं दिखा। 

राजभवन में योग करते सीएम योगी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सीएम योगी ने दी बधाई
08वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की सभी प्रदेश वासियों एवं साधकों को हार्दिक बधाई! तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम 'योग' आज 'विश्व निधि' बन चुका है। आइए, सभी लोग 'योग करें, निरोग रहें!'

योगी सरकार के मंत्रियों ने किया योगा
यूपी सरकार के तय कार्यक्रम के मुताबिक, अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, हरदोई में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में आशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप, वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही और जौनपुर में एके शर्मा शामिल होंगे. इसके अलावा कानपुर देहात में गुलाब देवी, इटावा में संजय गंगवार, फर्रुखाबाद में सतीश चंद्र शर्मा, कन्नौज में मयंकेश्वर शरण सिंह, औरैया में प्रतिभा शुक्ला, झांसी में नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जालौन में रामकेश प्रसाद, ललितपुर में मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’, मैनपुरी में अरुण कुमार सक्सेना, मथुरा में राकेश राठौर गुरु, बहराइच में केपी मलिक, मुरादाबाद में धर्मपाल सिंह, संभल में अनूप प्रधान बाल्मीकि, अमरोहा में संदीप सिंह, भदोही में रवींद्र जायसवाल, अलीगढ़ में भूपेंद्र सिंह चौधरी, हाथरस में सोमेंद्र तोमर, मऊ में दयाशंकर सिंह, सहारनपुर में बेबीरानी मौर्या, शामली में रजनी तिवारी और चित्रकूट में बृजेश सिंह 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

Share this article
click me!