लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद जागा मैनेजमेंट, कहा- गतिविधि पर रखेंगे नजर

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि लूलू मॉल में पढ़ी गई नमाज को लेकर उठे विवाद के बाद लुलु लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने घटना पर दिया स्पष्टीकरण और कहा कि लुलु मॉल किसी को भी मॉल परिसर के अंदर धार्मिक कृत्य या संगठित प्रार्थना करने की अनुमति नहीं देता है। 

लखनऊ: राजधानी में हाल ही में खुले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बीते बुधवार को मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुआ। इसको लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई। मामला इतना बढ़ गया कि गुरुवार को मॉल के मैनेजमेंट को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि लुलु मॉल किसी को भी मॉल परिसर के अंदर धार्मिक कृत्य या संगठित प्रार्थना करने की अनुमति नहीं देता है। बता दें कि नमाज पढ़ने के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ी निंदा करते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है। 

मॉल के मैनेजमेंट की तरफ से दी गई सफाई
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि लूलू मॉल में पढ़ी गई नमाज को लेकर उठे विवाद के बाद लुलु लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने घटना पर दिया स्पष्टीकरण और कहा कि लुलु मॉल किसी को भी मॉल परिसर के अंदर धार्मिक कृत्य या संगठित प्रार्थना करने की अनुमति नहीं देता है। हम अपने सिक्योरिटी और फ्लोर स्टाफ को ट्रेनिंग देते हैं कि इस तरह की किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जाए क्योंकि हमारा मानना है कि हम लुलु मॉल को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मॉल बनाना चाहते हैं।।

Latest Videos

बीते 10 जुलाई रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर उद्घाटन किया था। जिसके बाद 11 जुलाई सोमवार से आम जनता के लिए खुल गया है। इस दिन से पब्लिक ने आना शुरू हो गया। इसी बीच बुधवार को मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमें मॉल के अंदर नमाज पढ़ते नजर आए। इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चेतावनी दी है। 

पत्र के जरिए बॉयकॉट की अपील
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो विवश होकर मॉल में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉल को लेकर पहले ही सोशल मीडिया में चल रहा था कि यहां पर लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है। यह मॉल कट्टर सोच रखने वाले धर्म के एक व्यक्ति का है। जिसमें काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है। पत्र के जरिये अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सनातन धर्म के लोगों से मॉल का बॉयकॉट करने का भी निवेदन किया है। 

दो करोड़ की लागत से 11 एकड़ में बना मॉल
सोमवार से मॉल खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मॉल प्रशासन की मानें, तो पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोग लुलु मॉल पहुंचे थे। सबसे ज्यादा लोगों का रुझान लुलु हाइपर मार्केट में दिख रहा है। यहां के जनरल मर्चेंडाइज का सेगमेंट लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा फूड कोर्ट और फनटूरा भी लोगों को खूब लुभा रहा है। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से लुलु मॉल 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। जो कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली केरल के रहने वाले हैं।
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले ने पकड़ा तूल, दर्ज हो सकती है एफआईआर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh