कारागार मंत्री के पर प्रथम आगमन के अवसर पर उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय व वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा उन्हें कारागार में निरुद्ध बंदी द्वारा बनायी गयी गौतम बुद्ध एवं भगवान शिव की पेंटिंग भेंट की गयी। साथ कारागार मंत्री ने कारागार की दीवारों पर बनायी गयी विभिन्न पेंटिग्स का अवलोकन किया।
लखनऊ: अगर किसी के मन में इच्छाशक्ति हो तो वह कुछ भी कर सकता है, कुछ भी कर गुजरता है ये तो आपने सुना ही होगा। इसी का एक जीता-जागता उदाहरण लखनऊ के जिला कारागार में देखने को मिला। जहां जेल में सजा काट रहे कैदी ने अपने हुनर का इजहार करते हुए गौतम बुद्ध और भगवान शिव की पेंटिंग बना डाली। वहीं कैदियों द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को यूपी सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति को भेंट की गई। वहीं बताया जा रहा है कि जेलर अजय राय अपनी ड्यूटी के साथ ही साथ कैदियों का मनोबल बढ़ाने में हर सम्भव मदद कर रहे हैं।
कारागार मंत्री ने किया जेल का निरीक्षण
दरअसल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति लखनऊ जिला जेल पहुंचे थे। जहां उन्होंने चन्दन, पीपल, नीम, आम और कटहल का वृक्षारोपण किया। मंत्री ने वृक्षारोपण के बाद कारागार के चक संख्या 5 (नव- प्रवेश बंदी अहाता) और महिला परिसर का भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने बंदियों का हालचाल भी जाना। भ्रमण के दौरान मंत्री ने कारागार की साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कैदियों ने दीवार पर बनाई पेंटिग
कारागार मंत्री के पर प्रथम आगमन के अवसर पर उप महानिरीक्षक कारागार लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय व वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा उन्हें कारागार में निरुद्ध बंदी द्वारा बनायी गयी गौतम बुद्ध एवं भगवान शिव की पेंटिंग भेंट की गयी। साथ कारागार मंत्री ने कारागार की दीवारों पर बनायी गयी विभिन्न पेंटिग्स का अवलोकन किया। वहीं चित्रकारी करने वाले बंदी सूरज और आनंद की तारीफ की।और उनको प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर प्रशिक्षु अधीक्षक श्री नीरज देव, जेलर अजय कुमार, डिप्टी जेलर सुशील कुमार वर्मा , हिमांशू रौतेला, देवदर्शन सिंह , सुधाकर राव गौतम एवं श्रीमती ज्ञानलता पाल के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
बसपा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीसरा बेटा अफजाल भी गिरफ्तार
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात समेत चार आरोपियों को 14 दिन की जेल, एसआईटी का गठन