पबजी हत्याकांड: रिवाल्वर पर मिले बेटे की उंगलियों के निशान, पर्दे के पीछे वालों की पुलिस को तलाश

आरोपित बेटे ने पिता की जिस लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था, उस पर उसकी ही उंगलियों के निशान पाये गये हैं। उसने एक ही गोली चलायी थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों की प्रारम्भिक रिपोर्ट में ऐसी ही बात सामने आयी है। 

लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों हुई मां की हत्या मामले में रोजाना नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बार सबसे चौकाने वाला खुलासा  सामने आया है। दरअसल जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय वहां किसी तीसरे व्यक्ति के मौजूद रहने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं आरोपित बेटे ने पिता की जिस लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था, उस पर उसकी ही उंगलियों के निशान पाये गये हैं। उसने एक ही गोली चलायी थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों की प्रारम्भिक रिपोर्ट में ऐसी ही बात सामने आयी है। 

Latest Videos

ये था पूरा मामला
यमुनापुरम कालोनी में रहने वाले सैन्य अफसर के बेटे ने अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वह मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांटने से मां से नाराज था। मां ने उस पर चोरी का भी आरोप लगाया था।

रोज हो रही आरोपी बेटे की काउंसलिंग
इसको लेकर ही वह तनाव में भी रहने लगा था। सात जून की रात को आरोपित ने पिता को फोन कर बताया था कि मां की किसी ने हत्या कर दी है। पर, बाद में उसने कुबूला था कि उसने ही मां पर गोली चलायी थी। इस समय आरोपित बेटा बाल संरक्षण गृह में है। उसकी रोज काउंसलिंग की जा रही है।

खून के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार
पीजीआई पुलिस का कहना है कि खून के नमूने भी मौके से लिये गये थे। घर से मिले बेटे के कपड़े पर भी खून के निशान मिले थे। इनका मिलान कराया जा रहा है। चार्जशीट इन तथ्यों के साथ ही मजबूत बनेगी। नाबालिग होने की वजह से बेटे को कड़ी सजा नहीं मिलेगी लेकिन इन साक्ष्यों से केस की पैरवी मजबूत रहेगी।

मां की हत्या के बाद किसी से मिलने गया था नाबालिग बेटा
4 जून की रात 2 बजे मां की हत्या करने के बाद स्कूटी लेकर नाबालिग बेटा किसी से मिलने गया था। दरअसल 10 साल की बेटी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि भाई उसे दूसरे कमरे में बंद करके बाहर चला गया था। पुलिस ने पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि मां को मौत की नींद सुलाने के तुरंत बाद बेटा आखिर किससे मिलने गया था। ये कोई और नहीं, बल्कि वही साजिश रचने वाला परिवार का अहम सदस्य था।

पिता और बेटे के बीच हुई बात के बाद पुलिस को सूचना 
रिपोर्टस के अनुसार 7 जून की रात को आरोपी बेटे ने पिता को फोन किया था। दोनों के बीच महज 49 सेकेंड की ही बात हुई। इन 49 सेकेंट में बेटे ने पिता से कहा कि उसने मां को मार डाला। जिस पर पिता ने लाश दिखाने की बात कही और कॉल कट गई। उसके बाद बेटे ने वीडियो कॉल की और कमरे का दरवाजा खोला। जहां पर महिला का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद वहीं पर आरोपी बेटे ने पिस्टल भी उठाई। यह वही पिस्टल थी जिससे मां को गोली मारी गई थी। बेटे पिता को वह पिस्टल दिखाते हुए बाहर निकला और उसे डाइनिंग टेबल पर उसने रख दिया। इस बीच दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि यह बातचीत क्या था इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस बातचीत के बाद ही मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। 

अग्निपथ योजना को लेकर इन 12 शहरों में बवाल और हिंसा, कहीं चले पत्थर तो कहीं जली ट्रेन

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान