लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले ने पकड़ा तूल, दर्ज हो सकती है एफआईआर

Published : Jul 14, 2022, 03:56 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 04:03 PM IST
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले ने पकड़ा तूल, दर्ज हो सकती है  एफआईआर

सार

गुरुवार को हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल और उसके मालिक के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इसके बाद  हिंदू महासभा के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए मॉल भी गए। 

लखनऊ: राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। गुरुवार को हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल और उसके मालिक के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इसके बाद  हिंदू महासभा के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए मॉल भी गए। मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।  

बीते 10 जुलाई रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर उद्घाटन किया था। जिसके बाद 11 जुलाई सोमवार से आम जनता के लिए खुल गया है। इस दिन से पब्लिक ने आना शुरू हो गया। इसी बीच बुधवार को मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमें मॉल के अंदर नमाज पढ़ते नजर आए। इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चेतावनी दी है। 

पत्र के जरिए बॉयकॉट की अपील
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो विवश होकर मॉल में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉल को लेकर पहले ही सोशल मीडिया में चल रहा था कि यहां पर लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है। यह मॉल कट्टर सोच रखने वाले धर्म के एक व्यक्ति का है। जिसमें काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है। पत्र के जरिये अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सनातन धर्म के लोगों से मॉल का बॉयकॉट करने का भी निवेदन किया है। 

प्रवक्ता ने पत्र के जरिए लगाए कई आरोप
अपने पत्र में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ना उस आदेश का उल्‍लंघन है जिसके अनुसार सार्वजनिक स्‍थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। शिशिर ने पत्र में आरोप लगाया गया है कि मॉल में साजिशन 70 % एक धर्म के लड़के व अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है। यह मॉल एक कट्टर सोच रखने वाले धर्म के व्यक्ति का है जिसके काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था उसमें देखा जा रहा था कि करीब आधा दर्जन लोग नमाज पढ़ रहे हैं। जिस जगह नमाज पढ़ी जा रही है, दावा किया जा रहा है कि वह लुलु मॉल है।

दो करोड़ की लागत से 11 एकड़ में बना मॉल
सोमवार से मॉल खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मॉल प्रशासन की मानें, तो पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोग लुलु मॉल पहुंचे थे। सबसे ज्यादा लोगों का रुझान लुलु हाइपर मार्केट में दिख रहा है। यहां के जनरल मर्चेंडाइज का सेगमेंट लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसके अलावा फूड कोर्ट और फनटूरा भी लोगों को खूब लुभा रहा है। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से लुलु मॉल 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। जो कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली केरल के रहने वाले हैं।

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी धमकी, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल