मंदिर के त्रिशूल से पुजारी की हई दर्दनाक हत्या, पुलिस भी कहानी में उलझी

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 10:16 AM IST

लखनऊ: गांव के पुजारी की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने पुजारी के शरीर पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ प्रहार किए हैं। शव खून से लथपथ हालत में मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग सका है। लेकिन शुरुआती जांच में रंजिश के चलते खौफनाक वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।  पुलिस ने राजेश के छोटे भाई की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

यहां पर फंस रहा पेंच
एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि डॉग स्वायड और सर्विलांस टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही राजेश की पत्नी और बच्चों को भी सूचना भेजी गई है। मृतक करीब पांच साल से अलग रहने के कारण परिवार वाले भी रंजिश की बात नहीं बता सके हैं। ऐसे में ग्रामीणों से राजेश रावत के परिचित और उससे मिलने के लिए आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। घरवालों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

शरीर पर मिले चोट के कई निशान
सलेमपुर अचाका गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश गांव के बाहर नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने उनके भाई अजय को घटना की सूचना दी। राजेश के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

घरवालों ने रंजिश से किया इंकार
अजय ने बताया कि बड़े भाई राजेश पिछले कई सालों से मंदिर में ही रहते थे। वह यहीं पूजा पाठ करते थे। खाना भी वह खुद ही बनाते थे। कभी कभार घर से खाना आ जाता था। इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि राजेश की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घरवालों ने सीधे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और रंजिश से भी इंकार किया है।

नमाज, हनुमान चालीसा और गिरफ्तारी, तस्वीरों से समझिए लुलु मॉल में अब तक हुआ पूरा विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts