मंदिर के त्रिशूल से पुजारी की हई दर्दनाक हत्या, पुलिस भी कहानी में उलझी

Published : Jul 17, 2022, 03:46 PM IST
मंदिर के त्रिशूल से पुजारी की हई दर्दनाक हत्या, पुलिस भी कहानी में उलझी

सार

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

लखनऊ: गांव के पुजारी की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने पुजारी के शरीर पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ प्रहार किए हैं। शव खून से लथपथ हालत में मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग सका है। लेकिन शुरुआती जांच में रंजिश के चलते खौफनाक वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।  पुलिस ने राजेश के छोटे भाई की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

यहां पर फंस रहा पेंच
एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि डॉग स्वायड और सर्विलांस टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही राजेश की पत्नी और बच्चों को भी सूचना भेजी गई है। मृतक करीब पांच साल से अलग रहने के कारण परिवार वाले भी रंजिश की बात नहीं बता सके हैं। ऐसे में ग्रामीणों से राजेश रावत के परिचित और उससे मिलने के लिए आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। घरवालों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

शरीर पर मिले चोट के कई निशान
सलेमपुर अचाका गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश गांव के बाहर नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने उनके भाई अजय को घटना की सूचना दी। राजेश के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

घरवालों ने रंजिश से किया इंकार
अजय ने बताया कि बड़े भाई राजेश पिछले कई सालों से मंदिर में ही रहते थे। वह यहीं पूजा पाठ करते थे। खाना भी वह खुद ही बनाते थे। कभी कभार घर से खाना आ जाता था। इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि राजेश की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घरवालों ने सीधे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और रंजिश से भी इंकार किया है।

नमाज, हनुमान चालीसा और गिरफ्तारी, तस्वीरों से समझिए लुलु मॉल में अब तक हुआ पूरा विवाद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द