Lok Sabha by-election: आजमगढ़ और रामपुर में ईवीएम में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत, जानिए क्या रहा खास

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने केलिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। नतीजे 26 जून को आएंगे। इस बीच आजम खां ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 
 

लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान संपन्न हो चुका है।इस बीच कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला।हालांकि यहां मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। 

शाम 5 बजे तक आजमगढ़ में 45.97 फीसदी और रामपुर में 37.02 फीसदी वोटिंग

Latest Videos

उपचुनाव में आजमगढ़ में 45.97 फीसदी और रामपुर में 37.02 फीसदी मतदान हुआ। शाम होने तक भी वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। 

दोपहर 3 बजे तक आजमगढ़ में 37.82 तो रामपुर में 32.19 फीसदी वोटिंग

उपचुनाव को लेकर लगातार मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में दोपहर तीन बजे तक आजमगढ़ में 37.82 तो वहीं रामपुर में 32.19 फीसदी वोटिंग हुई। माना जा रहा है कि अंतिम समय में मतदान प्रतिशत में उछाल देखा जा सकता है। 

रामपुर में फर्जी वोटर गिरफ्तार

उपचुनाव को लेकर जारी मतदान के बीच रामपुर में फर्जी महिला वोटर गिरफ्तार की घई। यह महिला बिलासपुर में फर्जी वोट डालने की कोशिश कर रही थी। हालांकि मुस्तैदी के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
 

दोपहर 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत हुआ मतदान
आजमगढ़ जिले में अखिलेश  यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभावार देखा जाए तो गोपालपुर के मतदाता सबसे जागरूक दिखे, वहां 10.1 मतदान प्रतिशत रहा। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव 2022 को लेकर जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए महिला, बुजुर्ग, युवा सभी लोग घर से मतदान के लिए निकल गए। वोटिंग की शुरुआत में मतदाताओं में उत्साह कम दिखा। सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत मात्र 9.21 प्रतिशत रहा। वहीं रामपुर में दोपहर 11 बजे तक 19.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जारी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से विधासभा स्वार के टांडा और दरयाल इलाकों में सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

आजमगढ़ में वीवीपैट खराब होने से मतदान बाधित
वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा 344, के बूथ संख्या 410 में VVPAT खराब होने से मतदान बाधित हो गया, सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की। 

राज्यमंत्री औलख ने ग्रामीणों को समझाकर कराया मतदान
सभी ग्रामीणों को समझाने के उपरांत मतदान करने के लिए राजी किया। राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दोनों पीड़ितों को अपने साथ ले जाकर मतदान कराया। राज्य मंत्री ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। राज्य मंत्री के आश्वासन पर सभी ग्रामीण शांत हो गए।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मतदान का किया बहिष्कार
आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दोनों दिव्यांग मतदाताओं को मारा पीटा। इसी बात को लेकर मतदाताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। उसके बाद सभी मतदाता दुर्गा मंदिर पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, एसडीएम मयंक गोस्वामी, सीओ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। 

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने डाला वोट
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। जिले के सभी 1123 मतदान केंद्रों के 2058 बूथों पर मतदान चल रहा है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद रामपुर में उपचुनाव हो रहा है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दनियापुर बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास और सुशासन के लिए मतदान कर रही है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने भी मतदान किया। चुनाव  मैदान में कुल 6 प्रत्याशी हैं।
 

उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने ट्वीट कर लिखी यह बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान।।

सर्फुद्दीनपुर बूथ का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
आजमगढ़ में मतदान शुरू होते ही डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य बूथों का निरीक्षण करने निकल पड़े। सबसे पहले उनका काफिला सर्फुद्दीनपुर बूथ पर पहुंचा। इस दौरान डीएम और एसपी ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सर्फुद्दीनपुर बूथ पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच मारपीट हो गई थी। जिसे देखते हुए इस बूथ को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। इसलिए गुरुवारा को मतदान शुरू होते ही डीएम और एसपी ने सबसे पहले इसी बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों ने निर्भिक होकर मतदान करने अपील की। एसपी ने चुनाव के दौरान सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला।

रानी की सराय क्षेत्र के बूथ दिखे खाली
सपा मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ सदर संसदीय सीट से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मतदान को लेकर रानी की सराय क्षेत्र के बूथों पर भीड़ नजर नहीं आई। इक्का दुक्का लोग ही मतदान के लिए पहुंचते नजर आए। मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखने के मिल रहा है। बूथों पर सीएपीएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं।

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। 18 लाख 38 हजार 930 मतदाता कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज हो रहा है।

इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 1149 मतदान केंद्रों पर जिले के 1838930 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या नौ लाख 70 हजार 935 और महिला मतदाताओं की कुल संख्या आठ लाख 67 हजार 968 है। 

26 जून को आएगा परिणाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने केलिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। नतीजे 26 जून को आएंगे। इस बीच आजम खां ने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

अखिलेश ने सांसद पद से दिया था इस्तीफा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कटेहरी से विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दिया था। इसी प्रकार आजम खां ने रामपुर से विधायक निर्वाचित होने के बाद रामपुर लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। दोनों के इस्तीफे से खाली हुई रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।

अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी  इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

इनमें 18.78 लाख़ पुरूष और 16.67 लाख महिला तथा 218 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 और आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में 13 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहें हैं। आजमगढ़ में 1 महिला अभ्यर्थी भी चुनाव लड़ रही है।

आजम ने सरकार पर लगाए आरोप
इस बीच मतदान शुरू होने से कुछ समय पहले आजम खान ने कहा है कि यदि मतदान प्रतिशत गिरता है, तो दोष सरकार पर भी है। उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी। जीप और सायरन शहर (रामपुर) में हर जगह थे। वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा और मैंने कुछ मनी ट्रांसफर के बारे में भी सुना है। यह शर्मनाक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM